scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस में ट्रंप से नोंकझोंक के बाद जेलेंस्की के समर्थन में यूरोप, बाइडेन की पार्टी ने भी किया सपोर्ट

यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप के साथ विवादित बैठक के बाद यूक्रेन और राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है. फ्रांस, स्वीडन और एस्टोनिया के नेताओं ने रूस की आक्रामकता की निंदा करते हुए यूक्रेन की सुरक्षा और शांति की जरूरतों पर जोर दिया. यूरोपीय संघ और विभिन्न यूरोपीय देशों ने यूक्रेन के संघर्ष में अपना समर्थन जताया.

Advertisement
X
जेलेंस्की-ट्रंप (Image Credit: Reuters)
जेलेंस्की-ट्रंप (Image Credit: Reuters)

यूरोपीय नेताओं ने अमेरिका के ओवल ऑफिस बैठक के बाद यूक्रेन और जेलेंस्की के प्रति समर्थन जाहिर किया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टेरसन और एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्साहक्ना ने सबसे अहम बयानों में रूस के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांति की राह में सिर्फ पुतिन की आक्रमण की नीति है जो रोड़ा बन रही है.

Advertisement

एस्टोनिया के विदेश मंत्री ने बिना विचलित हुए यूक्रेन के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि यूरोप के पास पर्याप्त संसाधन हैं जो यूक्रेन की सहायता कर सकते हैं. स्पेन, लात्विया, लिथुआनिया, जर्मनी और पोलैंड ने भी यूक्रेन के समर्थन में अपने बयान जारी किए. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने सुरक्षा की जरूरतों को समझाते हुए कहा कि बिना वास्तविक सुरक्षा गारंटी के युद्ध फिर से लौट सकता है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, "एक पीड़ित है: यूक्रेन. हमने तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करके और रूस पर प्रतिबंध लगाकर सही किया था - और ऐसा करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम" से मेरा मतलब अमेरिकी यूरोपीय, कनाडाई, जापानी और कई अन्य से है, जिन्होंने ऐसा किया."

यह भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की में खिंची तलवार, व्हाइट हाउस में ही चली जुबानी जंग, जानें क्या है पूरा वाकिया

Advertisement

डेमोक्रेट के नेताओं ने भी किया जेलेंस्की का समर्थन

जो बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट के प्रतिनिधि एरिक स्वैल्वेल्ल ने कहा, "राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए पूर्ण प्रशंसा. उस आदमी में हिम्मत है. वह ओवल ऑफिस में गया और रूस के सबसे अच्छे वार्ताकारों से लोहा लिया." एक डेमोक्रेटिक सीनेटर ने कहा, "ओवल ऑफिस में आज का तमाशा एक राजनीतिक घात और अमेरिकी नेतृत्व की शर्मनाक विफलता है." उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूक्रेन के लोग अपने जीवन और अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं. 

डेमोक्रेटिक सांसद ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप या जेडी वेंस के विपरीत, मैंने यूक्रेन की यात्रा की है और व्लादिमीर पुतिन द्वारा निर्दोष लोगों के खिलाफ की गई मौत और विनाश को प्रत्यक्ष रूप से देखा है. यूक्रेन और हमारे सहयोगियों का मज़ाक उड़ाना एक ऐसा मज़ाक है जो केवल पुतिन को लाभ पहुंचाता है."

जेलेंस्की ने की स्थायी शांति की अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की लगातार एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यूक्रेन की मदद के लिए जर्मनी और यूरोप ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है. जर्मन चांसलर का कहना है कि कोई भी यूक्रेनियन से अधिक शांति नहीं चाहता, और हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए एक साझा रास्ते पर काम कर रहे हैं.

यूरोप के कई देशों ने जेलेंस्की को किया सपोर्ट

Advertisement

इस बीच, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने अमेरिकी मुद्दों पर टिप्पणी की. वहीं आयरलैंड और लात्विया ने भी यूक्रेन के साथ समर्थन की पुष्टि की. स्पेनिश प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने यूक्रेन को समर्थन का संदेश दिया और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने यूक्रेनियों के साथ एकजुटता का संदेश दिया. यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि ने यूरोप से बड़ी भूमिका उठाने की अपील की.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस, US राष्ट्रपति बोले- आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे

'परिस्थिति कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो...',

कुल मिलाकर, यूरोप के नेताओं ने यूक्रेन और उसके लोगों के प्रति अपने समर्थन का आश्वासन दिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि यूरोप यूक्रेन के साथ है, भले ही परिस्थिति कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो. हालांकि, ट्रंप द्वारा जेलेंस्की की आलोचना को लेकर यूरोपीय नेता अपनी असहमति जाहिर कर रहे हैं और यूक्रेन की स्वतंत्रता के लिए सभी संसाधनों के इस्तेमाल का समर्थन कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement