तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक बड़े घटक ने रविवार रात एक कथित वीडियो और बयान जारी कर दावा किया कि उसने 2010 में अगवा किए गए पाकिस्तान के 23 फ्रंटियर कॉर्प्स कर्मियों का सिर कलम कर दिया है.
इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन टीटीपी मोहमंद एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में दावा किया गया कि समूह जल्द ही अपने दावे के समर्थन में फुटेज जारी करेगा.
सुरक्षा अधिकारियों को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं मिला. अगर वीडियो में किया गया दावा सही साबित होता है तो यह शांति वार्ता के लिए बड़ा झटका होगा. यह बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया ने यहां खबर दी थी कि तालिबान ने अगले 24 घंटे में संघर्षविराम के ऐलान का फैसला किया है.