scorecardresearch
 

पाकिस्तान: 'सोर्स' के झांसे में आ गए ISI के 2 अफसर, मिलने के बहाने बुलाया और मार डाला

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पांच जनवरी को आईएसआई के दो अधिकारियों की हत्या के बाद टीटीपी का एक आतंकी उमर खान नियाजी खैबर पख्तूनख्वा से बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गया था लेकिन सोमवार को एक ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस के काउंटर टेरररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने उसे मार गिराया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान पुलिस ने आतंकी संगठन टीटीपी के एक आतंकी को मार गिराने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि यह आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के दो अधिकारियों की हत्या में शामिल था.

Advertisement

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पांच जनवरी को आईएसआई के दो अधिकारियों की हत्या के बाद टीटीपी का एक आतंकी उमर खान नियाजी खैबर पख्तूनख्वा से बचकर भाग निकलने में कामयाब हो गया था लेकिन सोमवार को एक ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस के काउंटर टेरररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने उसे मार गिराया.

सीटीडी ने जारी बयान में कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसी ने खैबर पख्तूनख्वा के खुर्रम एजेंसी में नियाजी के ठिकाने पर छापेमारी की. उसे सरेंडर करने को कहा गया. लेकिन उसने टीम पर ही हमला कर दिया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में उसे मार गिराया गया. 

बता दें कि तीन जनवरी को नेशनल हाईवे पर एक रेस्तरां में आईएसआई के दो अधिकारियों मुल्तान क्षेत्र के निदेशक नवीद सादिक और इंस्पेक्टर नासिर अब्बास की एक सोर्स से मुलाकात हुई थी. यह सोर्स नियाजी ही था. इस दौरान आईएसआई अधिकारियों ने इस सोर्स के साथ चाय भी पी. चाय पीने के बाद पार्किंग लॉट में चहलकदमी के दौरान सोर्स ने बंदूक निकालकर आईएसआई अधिकारियों को गोली मार दी. 

Advertisement

एफआईआर से पता चला है कि आईएसआई के दोनों अधिकारी पंजाब प्रांत में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का काम कर रहे थे. 

Advertisement
Advertisement