scorecardresearch
 

नेपाल में आए ताजा भूकंप से चीन-नेपाल राजमार्ग का संपर्क टूटा

चीनी अधिकारी नेपाल में आये ताजा भूकंप के कारण चीन-नेपाल राजमार्ग पर जमा 40,000 घन मीटर मलबे को हटा कर मार्ग को फिर से खोलने के प्रयास में लगे हुए हैं. नेपाल में आये ताजा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गयी थी.

Advertisement
X
Nepal Earthquake
Nepal Earthquake

चीनी अधिकारी नेपाल में आये ताजा भूकंप के कारण चीन-नेपाल राजमार्ग पर जमा 40,000 घन मीटर मलबे को हटा कर मार्ग को फिर से खोलने के प्रयास में लगे हुए हैं. नेपाल में आये ताजा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गयी थी.

Advertisement

अभियान के प्रमुख लियू गुओरोंग के हवाले से सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने खबर दी है कि चाम शहर और तिब्बत के चाम बंदरगाह के बीच 13 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मलबे को हटाने के काम में 18 खुदाई यंत्रों के साथ 120 से अधिक पुलिस अधिकारी लगे हुये हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार सुबह चीनी संवाददाताओं ने भूकंप के बाद बंद पड़े मार्ग पर पहाड़ से पत्थरों को गिरते हुये देखा है.

ताजा भूकंप के कारण नेपाल में 65 और तिब्बत में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

25 अप्रैल को नेपाल में आये 7.9 तीव्रता के भूकंप के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू और झाम पोर्ट के बीच चीन-नेपाल राजमार्ग के एक अन्य हिस्से का संपर्क टूट गया था.

इसके दो सप्ताह के बाद चीनी सशस्त्र पुलिस की मदद से इसे फिर से खोला गया.

Advertisement

25 अप्रैल को आये भूकंप में नेपाल में 8,000 और दक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत में 26 लोगों की मौत हो गई थी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement