scorecardresearch
 

ट्यूनीशिया में आतंकी हमला, 19 की मौत, दो आतंकी भी ढेर

टयूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में संसद के करीब स्थित बार्दो म्यूजियम में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. इस हमले में लगभग 19 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही दो हमलावर भी मार गिराए गए हैं. मरने वालों में काफी संख्या में विदेशी सैलानी भी शामिल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Tunisia Attack
Tunisia Attack

टयूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में संसद के करीब स्थित बार्दो म्यूजियम में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. इस हमले में लगभग 19 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही दो हमलावर भी मार गिराए गए हैं. मरने वालों में काफी संख्या में विदेशी सैलानी भी शामिल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

हालांकि प्रधानमंत्री हबीब एस्सिद के मुताबिक, 17 लोगों की मौत हुई है, जिनमें सात विदेशी हैं. लेकिन अधिकारियों ने 19 लोगों की मौत की पुष्टि की है. प्रधानमंत्री ने इसे आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत करार दिया है. मरने वालों में पोलैंड, जर्मन, इटली और स्पेन के सैलानी शामिल हैं.

प्राइवेट रेडियो स्टेशन, रेडियो 'मोजैक' के मुताबिक, सेना की जर्सी पहने हुए तीन हमलावर म्यूजियम के अंदर दाखिल हुए थे और उन्होंने कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया. ट्यूनीशियाई गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली अरोरी ने रेडियो 'मोजैक' पर कहा कि मरने वालों में शामिल एक शख्स ट्यूनीशियाई है. हम दूसरे पीड़ितों को नागरिकता नहीं दे सकते है.

आपको बता दें कि बार्दो म्यूजियम सैलानियों में एक अलग आकर्षण रखता है. इस म्यूजियम में 'रोमन मोजैक' का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है. देश में आने वाले सैलानियों की संख्या इस म्यूजियम में सबसे ज्यादा होती है. हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. लेकिन माना जा रहा है कि हमले के पीछे इस्लामी आतंकी हो सकते है.

Advertisement
Advertisement