पिछले हफ्ते समुद्र तट पर आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) के नरसंहार के बाद ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैद एस्सेबसी ने शनिवार को देश में आपातकाल घोषित कर दिया.
आईएस के आतंकियों ने 38 विदेशी पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया था . इस उत्तर अफ्रीकी देश ने स्वीकार किया है कि पोर्ट अल कांतवी में समुद्र तट पर हुए हमले के मुकाबले के लिए उसके सुरक्षा बल तैयार नहीं थे और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में काफी देर की.
राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘राष्ट्रपति ने ट्यूनीशिया में आपातकाल घोषित कर दिया है और वह देश को शाम पांच बजे संबोधित करेंगे.’ बयान में कहा गया कि फिलहाल आपातकाल 30 दिनों तक रहेगा और जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा.
-इनपुट भाषा से