scorecardresearch
 

Turkey: इस्तांबुल बम ब्लास्ट में सीरियाई महिला का हाथ, पुलिस कर रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां

तुर्की के इस्तांबुल में रविवार को एक बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि एक सीरियाई महिला ने बम प्लांट किया था. स्टेट ब्रॉडकास्टर टीआरटी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पुलिस इमारत से एक महिला को ले जाती दिख रही है. यह महिला हमले की मुख्य संदिग्ध बताई जा रही है. 

Advertisement
X
तुर्की के इस्तांबुल में बम विस्फोट
तुर्की के इस्तांबुल में बम विस्फोट

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में रविवार को हुए बम विस्फोट के पीछे सीरियाई महिला का हाथ बताया जा रहा है. तुर्की पुलिस का कहना है कि यह महिला आतंकी कुर्दिश वर्कर्स पार्टी से जुड़ी हुई है. इस ब्लास्ट में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 81 घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

स्टेट ब्रॉडकास्टर टीआरटी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पुलिस इमारत से एक महिला को ले जाती दिख रही है. यह महिला हमले की मुख्य संदिग्ध बताई जा रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के बाल घुंघराले हैं और उसने पर्पल रंग का जंपर पहना हुआ है, जिस पर न्यूयॉर्क लिखा हुआ है. पुलिस ने जिस अपार्टमेंट से महिला को हिरासत में लिया. वहां की तलाशी के लिए पुलिस को सोना, पैसे और गोला-बारूद बरामद हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला हमलावर ने तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के व्यस्ततम बाजार के बीचोंबीच विस्फोटकों से भरा बैग रख दिया था, जिसमें विस्फोट हुआ. 

हमले के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी जिम्मेदार

गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्यू में रविवार को हुए विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पहले कहा था कि आतंकी ने इस्तांबुल में व्यस्ततम बाजार के बीचोंबीच विस्फोटकों से भरा बैग रखा था, जिसमें विस्फोट हुआ. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारा आकलन यह है कि इस आतंकी हमले का आदेश उत्तरी सीरिया के अयान अल-अरब से आया था, जहां इस संगठन का हेडक्वार्टर बताया जाता है. हमले में कुर्दिश वर्कर्स पार्टी का हाथ बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं, हम उन्हें कटघरे में खड़ा करेंगे. 

इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है और घायलों की संख्या भी बढ़कर 81 हो गई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने भी नहीं ली है.

हमले में महिला की अहम भूमिका

तुर्की पुलिस पुष्टि कर चुकी है कि इस्तांबुल में एक सीरियाई महिला ने बम प्लांट किया था. इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि इस घटना से आतंक की बू आती है. उन्होंने इंडोनेशिया में जी-20 बैठक के लिए रवाना होने से पहले कहा कि शुरुआती जानकारी से पता चला है कि इस हमले में एक महिला की अहम भूमिका है. 

कई टीवी रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है कि संभावित तौर पर एक महिला इस्तिकलाल एवेन्यू पर एक बैग रखकर चली जाती है. 

तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने कहा कि संदिग्ध महिला को इस्तिकलाल एवेन्यू में एक बेंच पर लगभग 40 मिनट तक बैठे देखा गया था. महिला के वहां से जाने के कुछ मिनटों बाद ही धमाका हो गया. 

Advertisement

    Advertisement
    Advertisement