scorecardresearch
 

विद्रोहियों ने तुर्की के पास आईएस के अंतिम गढ़ पर किया कब्जा

ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक आईएस ने बुधवार के अभियान से कई दिनों पहले शहर से अपने लड़ाकों को हटा लिया था और उन्हें अलेप्पो स्थित बेब शहर और अल-रक्का प्रांत में भेज दिया था.

Advertisement
X
आईएस के अंतिम गढ़ पर कब्जा
आईएस के अंतिम गढ़ पर कब्जा

Advertisement

सीरियाई विद्रोहियों ने तुर्की के सहयोग से बुधवार को उत्तरी सीरिया में स्थित जाराब्लस शहर पर कब्जा करके सीरियाई-तुर्की सीमा पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) को उसके अंतिम गढ़ से खदेड़ दिया.

सीरियाई मानवाधिकार ऑब्जर्वेटरी के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई विद्रोहियों ने तुर्की के सहयोग से बुधवार तड़के जाराब्लस पर हमला कर दिया. ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरियाई विद्रोहियों ने आसानी से शहर पर कब्जा कर लिया.

ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक आईएस ने बुधवार के अभियान से कई दिनों पहले शहर से अपने लड़ाकों को हटा लिया था और उन्हें अलेप्पो स्थित बेब शहर और अल-रक्का प्रांत में भेज दिया था.

विद्रोही शहर की तलाशी नहीं ले रहे हैं क्योंकि तुर्की की सीमा से सटे आईएस के अंतिम गढ़ में स्लीपर सेल्स अभी भी छिपे हैं.

Advertisement
Advertisement