scorecardresearch
 

खुलासा: पुलिस को थी ब्रसेल्स हमलावरों की जानकारी

मंत्रियों की ओर से इस्तीफे की पेशकश उस वक्त की गई जब यह तथ्य सामने आया कि दोनों आत्मघाती हमलावरों के बारे में पुलिस को पता था.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रसेल्स हमले में खुफिया नाकामी को लेकर हो रही आलोचना के बीच बेल्जियम के मंत्रियों ने गलती स्वीकार करते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. पुलिस को अभी भी दो संदिग्धों की तलाश है.

सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी
इस बात की सभी जगह आलोचना हो रही है कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां ब्रसेल्स हमले और नवंबर में पेरिस में हुए हमले के बीच कोई संबंध ढूंढने में नाकाम रहीं. पेरिस हमलों का मुख्य संदिग्ध अब्दुस्सलाम ने जोर देकर बताया कि उसे बेल्जियम की राजधानी पर हमले के बारे में नहीं पता था.

मंत्री ने की इस्तीफे की पेशकश
मंत्रियों की ओर से इस्तीफे की पेशकश उस वक्त की गई जब यह तथ्य सामने आया कि दोनों आत्मघाती हमलावरों के बारे में पुलिस को पता था और हवाई अड्डे पर विस्फोट करने वाले इब्राहीम अल बकरावी को ‘विदेशी आतंकी लड़ाके’ के तौर पर तुर्की से बाहर निकाला गया था. गृह मंत्री जान जैमबोन ने एक अखबार को बताया कि न्याय के स्तर पर और तुर्की में बेल्जियाई संपर्क अधिकारी से गलतियां हुईं. इसी के साथ उन्होंने अपने और न्याय मंत्री कोएन गीन्स के इस्तीफे की पेशकश की.

Advertisement

अपनों की याद में नम हुईं आंखें
इस गम से सराबोर बेल्जियाई लोगों ने हमले में मारे गए 31 लोगों के लिए शोक के तीसरे और अंतिम दिन कुछ समय का मौन रखा. सैकड़ों की संख्या में लोग केंद्रीय पैलेस डि ला बोर्से स्क्वेयर पर जमा हुए और मोमबत्तियां जलाईं, गुब्बारे छोड़े और फूल समर्पित किए.

Advertisement
Advertisement