scorecardresearch
 

Turkey: मौत के मुहाने पर खड़ी बच्ची को Live रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार ने बचाया, Video

तुर्की के लिए सोमवार का दिन स्याह रहा. यहां 24 घंटों के भीतर एक के बाद एक तीन भूकंप के झटकों से देश दहल गया. तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 2310 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ऐसे में इस त्रासदी के बीच मानवता की मिसाल पेश करता एक स्थानीय पत्रकार का एक वीडियो वाह-वाही लूट रहा है.

Advertisement
X
तुर्की में भूकंप के बीच रोती-बिलखती बच्ची की मदद करता स्थानीय पत्रकार
तुर्की में भूकंप के बीच रोती-बिलखती बच्ची की मदद करता स्थानीय पत्रकार

तुर्की (Turkey) के लिए सोमवार का दिन मनहूस साबित हुआ. एक के बाद एक आए सिलसिलेवार भूकंप के झटकों से तुर्की दहल गया. तुर्की में विनाश का मंजर ऐसा रहा कि राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप अर्दोगन ने सामने आकर इसे सदी की सबसे बड़ी आपदा बताया. लेकिन विनाश के इस मंजर के बीच मानवता की मिसाल पेश करता एक वीडियो भी सामने आया, जब तुर्की के एक स्थानीय न्यूज चैनल के एक पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान अपना काम छोड़कर इंसानियत को तरजीह दी और भूकंप में फंसी एक बच्ची की मदद के लिए दौड़ पड़ा.

Advertisement

तुर्की में सोमवार तड़के रिक्टर स्केल पर आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद स्थानीय न्यूज चैनल 'A News' का एक पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था. तभी भूकंप की वजह से एक इमारत भरभराकर ढह गई. यह घटना तुर्की के मालाटया (Malatya) शहर की है. इमारत के ढहते ही रिपोर्टर और वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. 

घटना का वीडियो यहां देख सकते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जान बचाने के लिए दौड़ रहे हैं. इस बीच रिपोर्टर और उनका कैमरापर्सन रिपोर्टिंग जारी रखते हैं. लेकिन पत्रकार की नजर एक महिला और उसके दो बच्चों पर पड़ती है, जो पूरी तरह से खौफजदा थे. वो भरभराकर गिर रही इमारत से कुछ ही मीटर दूर थे. ऐसे में पत्रकार रिपोर्टिग छोड़कर बच्ची की मदद के लिए दौड़ता है. वह भागकर बच्ची को अपनी गोद में उठा लेता है और उसे उस जगह से दूर ले जाता है. 

Advertisement

एक हाथ में माइक और दूसरे हाथ में बच्ची को उठाकर उसे शांत कराते पत्रकार का यह वीडियो दिल जीत लेता है. 

बता दें कि तुर्की सोमवार को एक के बाद एक आए तीन भूकंप के झटकों से दहल चुका है. सोमवार शाम को तुर्की में भूकंप का तीसरा झटका आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 रही. तुर्की और सीरिया में अब तक भूकंप से 2310 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले शाम चार बजे भूकंप का दूसरा झटका आया था, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 7.5 थी. 

भूकंप से अब तक 10,000 लोग जख्मी हुए हैं. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. तुर्की में भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों को मस्जिदों में शरण दी जा रही है. इस तबाही के बाद तुर्की में भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया.

    Advertisement
    Advertisement