scorecardresearch
 

ऐसा क्या बड़ा काम करने जा रहा तुर्की कि एर्दोगन को भी हुआ गर्व

तुर्की ने साल 2018 में तुर्की अंतरिक्ष एजेंसी की स्थापना की थी. स्थापना के 6 सालों बाद ही तुर्की अपने एक नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है. देश को मिलने वाली इस उपलब्धि से राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन देश को मिलने वाली उपलब्धि पर खुश हैं (Photo- International Astronautical Federation/Reuters)
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन देश को मिलने वाली उपलब्धि पर खुश हैं (Photo- International Astronautical Federation/Reuters)

तुर्की जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला है. तुर्की अगले हफ्ते पहली बार अपने किसी नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है. राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने देश को हासिल होने वाली इस उपलब्धि पर कहा है, 'गर्व करो तुर्की.'

Advertisement

एर्दोगन ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'हम वैज्ञानिक मिशन पर पहली बार किसी नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने के अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं. गर्व करो तुर्की.'

एर्दोगन ने एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें तुर्की के भावी अंतरिक्ष यात्री कर्नल अल्पर गेजेरवसी दिख रहे हैं. गेजेरवसी अगले हफ्ते एक अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होने वाले हैं.

वीडियो में कर्नल गेजेरवसी को जेनेप नाम की एक छोटी लड़की के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि छोटी बच्ची तुर्की की अंतरिक्ष एजेंसी में अंतरिक्ष यात्री पद के लिए आवेदन करने गई है. वहां वो गेजेरवसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करती है.

Advertisement

कौन हैं तुर्की के पहले अंतरिक्ष यात्री?

गेजेरवसी ने बताया कि वो एक जेट पायलट हैं जो 22 सालों से उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्रा से पहले उन्होंने 100 से अधिक टेस्ट दिए हैं और अब तक सब कुछ ठीक चल रहा है. गेजेरवसी ने कहा कि वो पिछले दो सालों से अपनी अंतरिक्ष यात्रा की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि वो जरूर सफल होंगे.

गेजेरवसी एक्सिओम मिशन 3 (एक्स-3) क्रू मेंबर के रूप में अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले हैं. वो 18 जनवरी को अमेरिका के फ्लोरिडा से एक ऐसे मिशन के लिए उड़ान भरने वाले हैं जो उनके देश के बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.

गेजेरवसी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 14 दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वो दुनिया की तमाम बड़ी अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ मिलकर वैज्ञानिक शोध करेंगे.

गेजेरवसी तुर्की एयरफोर्स  में शामिल F-16 विमान के पायलट हैं. इनका चुनाव पिछले साल तुर्की के टेक्नोलॉजी इवेंट TEKNOFEST के दौरान हुआ था.

तुर्की अंतरिक्ष के क्षेत्र में नया खिलाड़ी है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. तुर्की अंतरिक्ष एजेंसी की स्थापना 2018 में हुई थी और उसके अगले ही साल तुर्की ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement