संयुक्त अरब अमीरात से इस्तांबुल जा रहा तुर्की का एक निजी जेट विमान ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें 11 लोग सवार थे. इस हादसे में सभी 11 लोगों की मौत हो गई है.
ईरानी टेलीविजन ने देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मुज्तबा खालिदी के हवाले से खबर दी कि शहर ए- कोर्ड में विमान एक पहाड़ से टकरा गया और उसमें आग की लपटें उठने लगीं. खालिदी ने सरकारी टीवी से जुड़ी वेबसाइट से बाद में कहा कि स्थानीय ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्हें बुरी तरह जले हुए 11 शव मिले हैं. उनकी पहचान के लिए डीएनए जांच की जाएगी.
#UPDATE State TV in Iran says all 11 on board Turkish private jet that crashed in mountains are dead, reports AP.
— ANI (@ANI) March 11, 2018
सरकारी न्यायपालिका मिजान की खबर के अनुसार घटनास्थल के पास के ग्रामीणों को विमान के गिरने से पहले उसमें आग की लपटें नजर आईं थी. बता दें कि इससे पहले फरवरी में ईरान का एक यात्री विमान क्रैश हो गया था जो तेहरान से यसुज जा रहा था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया. इस हादसे में 66 लोगों की मौत हुई थी.