तुर्की के शिक्षा मंत्री नबी आवकी ने घोषणा की है कि तुर्की छात्राएं कक्षा में बुर्का या हिजाब पहनने के मामले में स्वतंत्र हैं.
आवकी की मंगलवार की यह घोषणा सोमवार को राष्ट्रपति रिसेप ताईप एरडोगन द्वारा हाईस्कूल की कक्षाओं में छात्राओं को अपने सिर ढककर रखने के लिए बाध्य करने वाले कानून को निरस्त करने का निर्णय लेने के बाद आई है.
कुछ शिक्षक संघों ने सरकार पर तुर्की के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को कुचलने का आरोप लगा उसके इस कदम पर नकारात्क प्रतिक्रिया दी है, जबकि अन्य शिक्षक संघों ने इस फैसले की सराहना की है.
प्रमुख विपक्षी दल रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी ने कहा कि रूढ़िवादी एकेपी पार्टी देश के आर्थिक संकट और विदेश-नीति संबंधी समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने कहा कि नई नीति शैक्षिक ध्येय की बजाय सैद्धांतिक लक्ष्य परोसती है.
पिछले साल एकेपी सरकार ने सरकारी महिला कर्मचारियों को दफ्तर में हिजाब पहनने की अनुमति दी थी.