scorecardresearch
 

मेयर की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में सड़क पर संग्राम, 350 हिरासत में... एर्दोगन बोले- स्ट्रीट टेरर स्वीकार नहीं

इस्तांबुल के मेयर और सीएचपी नेता एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद तुर्की में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उन पर भ्रष्टाचार और आतंकवादी संगठनों से संबंधों के गंभीर आरोप हैं. इस विवाद के चलते तुर्की की सड़कों पर संग्राम छिड़ गया है, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं और सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
तुर्की में बड़ा विरोध-प्रदर्शन (फोटो- AP)
तुर्की में बड़ा विरोध-प्रदर्शन (फोटो- AP)

इस्तांबुल के मेयर, एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए विरोधों के बीच तुर्की की सड़कों पर संग्राम चल रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोकल पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी देखी गईं. जवाब में पुलिस टीम ने भी कार्रवाई की, रबर बुलेट और मिर्ची गैसे के गोले दागे. अब तक के प्रदर्शनों में कमोबेश 350 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

एकरेम इमामोग्लू, रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी (सीएचपी) के नेता हैं और वह देश में एर्दोगन से भी ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता हैं. इस बीच एर्दोगन प्रशासन ने उनपर टेरर फंडिंग समेत भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इस मामले में उनसे पूछताछ चल रही है. उनपर आरोप है कि वह आतंकवादी संगठनों के समर्थक हैं, जिससे तुर्की में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई.

यह भी पढ़ें: एर्दोगन ने तुर्की के 'अगले राष्ट्रपति' को किया अरेस्ट, विपक्ष ने लगाया इस्तांबुल में तख्तापलट का आरोप

"तोड़फोड़" या "स्ट्रीट टेरर" स्वीकार नहीं- एर्दोगन

राष्ट्रपति एर्दोगान ने विरोधों की निंदा करते हुए कहा कि उनकी सरकार "तोड़फोड़" या "स्ट्रीट टेरर" को स्वीकार नहीं करेगी और सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान को स्वीकार नहीं करेगी. गौरतलब है कि इस दौरान कई राजनेता, पत्रकार और व्यापारी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मसलन, अब तक 343 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसमें एर्दोगन के विरोधी नेता के समर्थक-कार्यकर्ता शामिल हैं.

Advertisement

एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी पर तुर्की में उबाल

एर्दोगन के विरोधी नेता एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद एर्दोगन शासन ने इस्तांबुल में चार दिनों के लिए प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को इस्तांबुल में बड़ी रैली की. एंटी राइट पुलिस ने प्रदर्शनों को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट और मिर्च गैस का इस्तेमाल किया.

सीएचपी नेता ओजगुर ओजेल ने इस्तांबुल में सिटी हॉल के बाहर एक और रैली आयोजित की और देशभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की अपील की है. इसके जवाब में, अधिकारियों ने इस्तांबुल में रैलियों पर प्रतिबंध अगले चार दिनों तक बढ़ा दिया. मसलन राजधानी अंकारा से लेकर इजमिर समेत बड़े शहरों में प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई.

यह भी पढ़ें: तुर्की: 34 साल बाद यूनिवर्सिटी ने रद्द कर दी एर्दोगन के विरोधी की ग्रेजुएशन डिग्री, नहीं लड़ पाएंगे राष्ट्रपति चुनाव!

एकरेम इमामोग्लू को CHP ने बनाया राष्ट्रपति उम्मीदवार

आलम ये है कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इस्तांबुल के प्रो-एर्दोगान गवर्नर ने शहर को जोड़ने वाली तमाम ब्रिज को भी बंद करने का निर्देश दिया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के लिए 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 16 पुलिस अधिकारी घायल हो गए.

Advertisement

इस बीच कहा जा रहा है कि कल सीएचपी एक प्रतीकात्मक चुनाव आयोजित करेगी, जिससे पार्टी इमामोग्लू को समर्थन दर्शाना चाहती है. इमामोग्लू की गिरफ्तारी ने उन्हें 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी बना दिया है, और पार्टी ने भी राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उनके नाम का ऐलान कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement