तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने अपनी जस्टिस एंड डेवलेपमेंट पार्टी के नेता को कुछ ऐसी सलाह दी कि विवाद हो गया. राष्ट्रपति अर्दोआन ने पार्टी नेता और सांसद मेहमत अली सेलेबी से मुलाकात करते हुए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने करने के लिए कहा. राष्ट्रपति अर्दोआन की इस दौरान की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
राष्ट्रपति अर्दोआन ने जिन मेहमत अली सेलेबी को यह सलाह दी, उन्होंने हाल ही में अर्दोआन की पार्टी जॉइन की है. मेहमत अली तुर्की की नेशनल असेंबली के सदस्य भी हैं.
राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन की सलाह
बुधवार को सांसद मेहमत अली सेलेबी और उनकी पत्नी की राष्ट्रपति अर्दोआन से मुलाकात हुई. इस दौरान राष्ट्रपति अर्दोआन ने कपल से पूछा कि उनकी कितनी संतान हैं.
जब राष्ट्रपति अर्दोआन को पता चला कि उनके सिर्फ एक संतान है तो राष्ट्रपति ने उन्हें कम से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी. राष्ट्रपति अर्दोआन ने उन्हें याद दिलाया कि कुर्दीस्तान वर्कर्स पार्टी से जुड़े परिवार कम से कम 5 से 10 बच्चे पैदा करते हैं. अर्दोआन ने कहा कि दोनों से कहा कि बच्चे बहुत जरूरी हैं.
Mehmet Ali Celebi has recently joined Erdogan's party. The Turkish President met him and his wife on Wednesday, asking them about the number of their children.
— Karwan Faidhi Dri (@KarwanFaidhiDri) October 20, 2022
When Erdogan heard that they only had one child, he asked for more, saying PKK-affiliated families have 5-10 children. pic.twitter.com/aDwYpMMt2F
तुर्की के नेता विपक्ष ने निशाना साधा
अर्दोआन की सलाह को लेकर तुर्की के विपक्षी नेता अहमद दावूतोगलू ने राष्ट्रपति पर हमला बोला. उन्होंने अर्दोआन की सलाह को भेदभावी टिप्पणी करार देते हुए कुर्दों के खिलाफ बताया. विपक्षी नेता अहमद ने कहा कि राष्ट्रपति अर्दोआन इस जरिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी को नहीं बल्कि सभी कुर्दों पर निशाना साध रहे हैं.
Bu ülkenin çocukları Kandil’de doğmadığına göre, kastınız apaçık ortada Sn. Erdoğan!
— Ahmet Davutoğlu (@Ahmet_Davutoglu) October 19, 2022
İfadeleriniz insan haklarına ve kadın haklarına saygısızlıktır. Bu ülkede doğan her çocuk onurlu bir Türkiye Cumhuriyeti vatandaşıdır. Çocuklar arasında ayrım yapmak ırkçılıktır! https://t.co/TCaAcCykSE
सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति अर्दोआन की अपनी पार्टी के नेता को ऐसी सलाह पर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने तो अर्दोआन को सीधा डिक्टेटर यानी तानाशाह ही कह दिया. यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दुनिया का नंबर 1 तानाशाह.'
dictator 1 in world
— الـمُحـامـي جَــلال الـدوسكي (@JalalAlduski) October 20, 2022
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जब अर्दोआन ने पीकेके कहा, क्या इसका मतलब सभी कुर्द है ? मुझे लगता है कि पीकेके फाइटर्स के कई बच्चे नहीं होते हैं.
When he saya pkk, does he mean all kurds? I Guess pkk fighters do not have many children because of the Life they conduct and their age
— Filippo Passerini (@f_passerini94) October 20, 2022
सलाह के पीछे सत्ता खोने का डर ?
राष्ट्रपति अर्दोआन की इस सलाह के पीछे चुनाव में सत्ता जाने का भी डर है. राष्ट्रपति अर्दोआन अपनी पार्टी के सदस्यों से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह तो दे ही रहे हैं, साथ ही उन्हें आर्थिक तौर पर मदद करने का भी वादा कर रहे हैं. इस जरिए भविष्य के लिए अर्दोआन अपनी पार्टी का वोटबैंक मजबूत कर रहे हैं.
दरअसल, तुर्की के दक्षिणपूर्वी हिस्से में सामान्य कुर्द परिवारों में कई बच्चे होते हैं. लेकिन देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले तुर्की लोग सिर्फ एक या दो ही बच्चे पैदा करते हैं, जो अर्दोआन की पार्टी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. अर्दोआन की पार्टी को डर है कि इस वजह से कहीं कुर्द भविष्य में भारी न पड़ जाएं.
हालांकि, राष्ट्रपति अर्दोआन का इस वजह से विवादों का हिस्सा बनना पहली बार नहीं है. इससे पहले भी महिलाओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह देकर राष्ट्रपति अर्दोआन विवादों में घिर चुके हैं. अर्दोआन ने एक बार तो यह तक कह दिया था कि अगर कोई महिला बच्चे पैदा नहीं कर सकती है तो उसकी जिंदगी अधूरी है.