scorecardresearch
 

पत्नी के सामने ही पार्टी नेता को अर्दोआन ने दी ऐसी सलाह, छिड़ा विवाद

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने अपनी पार्टी के एक नेता को उसकी पत्नी के सामने ही कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी. पार्टी के नेता को सलाह देते हुए राष्ट्रपति अर्दोआन की एक वीडियो भी वायरल हो रही है.

Advertisement
X
फोटो- तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन
फोटो- तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने अपनी जस्टिस एंड डेवलेपमेंट पार्टी के नेता को कुछ ऐसी सलाह दी कि विवाद हो गया. राष्ट्रपति अर्दोआन ने पार्टी नेता और सांसद मेहमत अली सेलेबी से मुलाकात करते हुए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने करने के लिए कहा. राष्ट्रपति अर्दोआन की इस दौरान की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

राष्ट्रपति अर्दोआन ने जिन मेहमत अली सेलेबी को यह सलाह दी, उन्होंने हाल ही में अर्दोआन की पार्टी जॉइन की है. मेहमत अली तुर्की की नेशनल असेंबली के सदस्य भी हैं. 

राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन की सलाह
बुधवार को सांसद मेहमत अली सेलेबी और उनकी पत्नी की राष्ट्रपति अर्दोआन से मुलाकात हुई. इस दौरान राष्ट्रपति अर्दोआन ने कपल से पूछा कि उनकी कितनी संतान हैं. 

जब राष्ट्रपति अर्दोआन को पता चला कि उनके सिर्फ एक संतान है तो राष्ट्रपति ने उन्हें कम से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी. राष्ट्रपति अर्दोआन ने उन्हें याद दिलाया कि कुर्दीस्तान वर्कर्स पार्टी से जुड़े परिवार कम से कम 5 से 10 बच्चे पैदा करते हैं. अर्दोआन ने कहा कि दोनों से कहा कि बच्चे बहुत जरूरी हैं. 

Advertisement

 

तुर्की के नेता विपक्ष ने निशाना साधा 
अर्दोआन की सलाह को लेकर तुर्की के विपक्षी नेता अहमद दावूतोगलू ने राष्ट्रपति पर हमला बोला. उन्होंने अर्दोआन की सलाह को भेदभावी टिप्पणी करार देते हुए कुर्दों के खिलाफ बताया. विपक्षी नेता अहमद ने कहा कि राष्ट्रपति अर्दोआन इस जरिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी को नहीं बल्कि सभी कुर्दों पर निशाना साध रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति अर्दोआन की अपनी पार्टी के नेता को ऐसी सलाह पर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने तो अर्दोआन को सीधा डिक्टेटर यानी तानाशाह ही कह दिया. यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दुनिया का नंबर 1 तानाशाह.' 

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जब अर्दोआन ने पीकेके कहा, क्या इसका मतलब सभी कुर्द है ? मुझे लगता है कि पीकेके फाइटर्स के कई बच्चे नहीं होते हैं.

सलाह के पीछे सत्ता खोने का डर ?
राष्ट्रपति अर्दोआन की इस सलाह के पीछे चुनाव में सत्ता जाने का भी डर है. राष्ट्रपति अर्दोआन अपनी पार्टी के सदस्यों से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह तो दे ही रहे हैं, साथ ही उन्हें आर्थिक तौर पर मदद करने का भी वादा कर रहे हैं. इस जरिए भविष्य के लिए अर्दोआन अपनी पार्टी का वोटबैंक मजबूत कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, तुर्की के दक्षिणपूर्वी हिस्से में सामान्य कुर्द परिवारों में कई बच्चे होते हैं. लेकिन देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले तुर्की लोग सिर्फ एक या दो ही बच्चे पैदा करते हैं, जो अर्दोआन की पार्टी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. अर्दोआन की पार्टी को डर है कि इस वजह से कहीं कुर्द भविष्य में भारी न पड़ जाएं.

हालांकि, राष्ट्रपति अर्दोआन का इस वजह से विवादों का हिस्सा बनना पहली बार नहीं है. इससे पहले भी महिलाओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह देकर राष्ट्रपति अर्दोआन विवादों में घिर चुके हैं. अर्दोआन ने एक बार तो यह तक कह दिया था कि अगर कोई महिला बच्चे पैदा नहीं कर सकती है तो उसकी जिंदगी अधूरी है.

Advertisement
Advertisement