scorecardresearch
 

तुर्की ने रूसी विमान के पायलट को दी गयी चेतावनी का ऑडियो जारी किया

तुर्की ने मंगलवार को एक रूसी सुखोई-24 को मार गिराया था. पुतिन ने कहा है कि रूसी विमान मार गिराए जाने के दौरान सीरिया के आसमान में था. उन्होंने तुर्की की कार्रवाई को अपराध और पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया. उन्होंने इसके गंभीर अंजाम की चेतावनी दी.

Advertisement
X

तुर्की की सेना ने रूसी विमान को सीरिया की सीमा के पास मार गिराने से पहले उसे दी गयी चेतावनियों का ऑडियो जारी किया है.

रिकॉर्डिंग्स में से एक में कहा जा रहा है, 'यह तुर्की यह तुर्की वायुसेना बोल रही है. आप तुर्की हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. दक्षिण की ओर अपने बढ़ने की दिशा तुरंत बदलें.'

चेतावनी अंग्रेजी में दी गई और कई बार दोहराई गई. मार गिराए गए एसयू-24 लड़ाकू विमान के जीवित पायलट ने कहा था कि विमान को गिराने से पहले किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं दी थी. विमान ने तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया था. हालांकि तुर्की ने जोर देते हुए कहा कि पांच मिनट में 10 बार चेतावनी दी गई.

तुर्की ने मंगलवार को एक रूसी सुखोई-24 को मार गिराया था. पुतिन ने कहा है कि रूसी विमान मार गिराए जाने के दौरान सीरिया के आसमान में था. उन्होंने तुर्की की कार्रवाई को अपराध और पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया. उन्होंने इसके गंभीर अंजाम की चेतावनी दी.

Advertisement
Advertisement