सीरिया सीमा पर तुर्की ने एक सैन्य विमान को मार गिराया है. बताया जाता है कि उस विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
एक तुर्की टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य विमान रूस का था. इस ओर Haberturk TV ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आग की लपटों के साथ विमान को नीचे गिरते देखा जा सकता है.
Photos of the jet shot down near the Turkish border in Latakia today. #Syria pic.twitter.com/VZRlIk8UDa
— Rami (@RamiSafadi93) November 24, 2015
एक सैन्य अधिकारी ने बताया, 'सैन्य विमान के पायलट को पहले चेतावनी दी गई. उसने यह नहीं बताया कि विमान किस देश का है. इसके बाद तुर्की F16s ने विमान को हवा में ही मार गिराया.'
Warplane falling over Mount Turkmen in Latakia. #Syria
pic.twitter.com/PzW3kSwAYR
— Rami (@RamiSafadi93) November 24, 2015
अन्य दूसरी मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि विमान सीरिया की सीमा में युद्ध क्षेत्र की ओर आ रहा था. विमान में दो पायलट सवार थे, लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई खबर नहीं मिली है.