scorecardresearch
 

सीरिया सीमा पर तुर्की ने मार गिराया सैन्य विमान, सामने आया वीडियो

सीरिया सीमा पर तुर्की ने एक सैन्य विमान को मार गिराया है. बताया जाता है कि उस विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement
X
आग की लपटों में घि‍रा सैन्य विमान
आग की लपटों में घि‍रा सैन्य विमान

सीरिया सीमा पर तुर्की ने एक सैन्य विमान को मार गिराया है. बताया जाता है कि उस विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement

एक तुर्की टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य विमान रूस का था. इस ओर Haberturk TV ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आग की लपटों के साथ विमान को नीचे गिरते देखा जा सकता है.

एक सैन्य अधिकारी ने बताया, 'सैन्य विमान के पायलट को पहले चेतावनी दी गई. उसने यह नहीं बताया कि विमान किस देश का है. इसके बाद तुर्की F16s ने विमान को हवा में ही मार गिराया.' अन्य दूसरी मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि विमान सीरिया की सीमा में युद्ध क्षेत्र की ओर आ रहा था. विमान में दो पायलट सवार थे, लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई खबर नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement