तुर्किए के पश्चिमी इलाके में बुधवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये जानकारी यूरोपीय भूकंप केंद्र ने दी है. भूकंप के झटके राजधानी इस्तांबुल तक महसूस किए गए. लोगों ने बताया कि झटके तेज थे, जिससे हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक अभी तक कहीं से किसी तरह के नुकसान या घायल होने की खबर नहीं है. वहीं, सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और आपातकालीन सेवाओं के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी 2023 को तुर्की में 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया था. कुछ घंटों बाद ही एक और बड़ा झटका महसूस हुआ था, जिससे देश के 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांत बुरी तरह तबाह हो गए थे. इन दो भूकंपों में 53,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और लाखों इमारतें पूरी या आंशिक रूप से टूट गई थीं. पड़ोसी देश सीरिया के उत्तरी इलाकों में भी इसका असर पड़ा था, जहां करीब 6,000 लोगों की मौत हुई थी.
तुर्की में 6 फरवरी की सुबह को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इससे पहले की लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका. इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा. भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी. शाम 4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया. बताया जा रहा है कि इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी.