scorecardresearch
 

तुर्की पीएम ने फेसबुक बंद करने की दी चेतावनी

तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप ताय्यिप एडरेगन ने यूट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को बंद करने सहित इंटरनेट पर निगरानी बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप ताय्यिप एडरेगन ने यूट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को बंद करने सहित इंटरनेट पर निगरानी बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है.

Advertisement

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार एडरेगन ने यूट्यूब और फेसबुक को समस्या पैदा करने वाला करार देते हुए कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि यूट्यूब और फेसबुक के लिए तुर्की के लोगों की कुर्बानी नहीं देंगे.

उनका यह बयान यूट्यूब पर एक ऑडियो के जारी होने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें वह अपने बेटे बिलाल को बड़ी मात्रा में नकद राशि को ठिकाने लगाने का निर्देश देते सुनाई दे रहे हैं.

यह ऑडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच चल रही है. एडरेगन ने हालांकि ऑडियो को झूठा बताया है.

Advertisement
Advertisement