तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप ताय्यिप एडरेगन ने यूट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को बंद करने सहित इंटरनेट पर निगरानी बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार एडरेगन ने यूट्यूब और फेसबुक को समस्या पैदा करने वाला करार देते हुए कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि यूट्यूब और फेसबुक के लिए तुर्की के लोगों की कुर्बानी नहीं देंगे.
उनका यह बयान यूट्यूब पर एक ऑडियो के जारी होने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें वह अपने बेटे बिलाल को बड़ी मात्रा में नकद राशि को ठिकाने लगाने का निर्देश देते सुनाई दे रहे हैं.
यह ऑडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच चल रही है. एडरेगन ने हालांकि ऑडियो को झूठा बताया है.