तुर्की के अंताल्या एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया, यहां रूस के यात्री विमान के लैंड करने के बाद उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि हादसे में 89 यात्री बाल-बाल बच गए.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक तुर्की परिवहन मंत्रालय ने कहा कि जब तक अधिकारियों ने अज़ीमुथ एयरलाइंस द्वारा संचालित सुखोई सुपरजेट 100 यात्री विमान को रनवे से हटा नहीं लिया, तब तक एय़रपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स की लैंडिंग स्थगित कर दी गई थीं.
विमान में सवार सभी 89 यात्रियों और केबिन क्रू के सभी 6 सदस्यों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
एयरपोर्ट हैबर ने X पर इस घटना की वीडियो शेयर की हैं, इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विमान के इंजन से धुआं निकल रहा था. साथ ही इमरजेंसी यूनिट्स के कर्मचारी मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए थे.
वहीं, रूस की अज़ीमुथ एयरलाइंस के हवाले से कहा गया कि विमान ने हवा के झोंके के कारण खराब लैंडिंग की थी. इसका मतलब अपेक्षाकृत कम दूरी पर हवा की गति या दिशा में अचानक बदलाव होता है.
रूस की फेडरल एविएशन अथॉरिटी रोसावियात्सिया ने कहा कि वह इस घटना की जांच कर रहा है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने कहा कि विमान 7 साल पुराना था.