scorecardresearch
 

तुर्की ने सीरिया बॉर्डर पर मार गिराया यूएवी, 6 बार कर चुका था घुसपैठ

तुर्की ने सीरिया बॉर्डर पर एक मानवरहित विमान को मार गिराया है. तुर्की का कहना है कि इस यूएवी ने एयरस्पेस नियमों का उल्लंघन करके 6 बार घुसपैठ की.

Advertisement
X
तुर्की सेना की ओर से मार गिराया गया ड्रोन
तुर्की सेना की ओर से मार गिराया गया ड्रोन

Advertisement

तुर्की ने सीरिया बॉर्डर पर एक मानवरहित विमान (यूएवी) को मार गिराया है. तुर्की का कहना है कि इस यूएवी ने एयरस्पेस नियमों का उल्लंघन करके 6 बार घुसपैठ की. हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह ड्रोन किस देश का है.

खबरों के मुताबिक, यूएवी को सीरिया के अलेप्पो से लगभग 70 किलोमीटर उत्तर में दक्षिण-पूर्वी तुर्की के सीमावर्ती शहर किलिस के पास देखा गया. इसके बाद तुर्की के मिलिट्री बेस इनरलिक के दो एफ-16 फाइटर जेट्स ने ड्रोन को मार गिराया.

तुर्की रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन का मलबा सीरियाई सीमा के पास किलिस प्रांत में मिला है. इसके जांच की जा रही है. ड्रोन की तस्वीर को रक्षा मंत्रालय ने जारी भी किया है.

Advertisement
Advertisement