तुर्की ने सीरिया बॉर्डर पर एक मानवरहित विमान (यूएवी) को मार गिराया है. तुर्की का कहना है कि इस यूएवी ने एयरस्पेस नियमों का उल्लंघन करके 6 बार घुसपैठ की. हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह ड्रोन किस देश का है.
खबरों के मुताबिक, यूएवी को सीरिया के अलेप्पो से लगभग 70 किलोमीटर उत्तर में दक्षिण-पूर्वी तुर्की के सीमावर्ती शहर किलिस के पास देखा गया. इसके बाद तुर्की के मिलिट्री बेस इनरलिक के दो एफ-16 फाइटर जेट्स ने ड्रोन को मार गिराया.
28 Eylül 2019 tarihinde Suriye sınırında hava sahamızı 6 kez ihlal eden ve kime ait olduğu henüz belirlenemeyen İnsansız Hava Aracı (İHA), İncirlik’ten kalkan iki adet F-16 uçağımız tarafından vurularak düşürüldü.https://t.co/MAcGWU3zfA#MSB #TSK pic.twitter.com/4ZFlYCTcSY
— T.C. Millî Savunma Bakanlığı (@tcsavunma) September 29, 2019
तुर्की रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन का मलबा सीरियाई सीमा के पास किलिस प्रांत में मिला है. इसके जांच की जा रही है. ड्रोन की तस्वीर को रक्षा मंत्रालय ने जारी भी किया है.