तुर्की की एक टीवी प्रेजेंटर को कार्यक्रम के दौरान लो-कट टॉप पहनने पर बर्खास्त कर दिया गया. यहां की सरकार के प्रवक्ता ने एंकर गोजदे कानसू के पहनावे की खूब आलोचना की थी.
प्रवक्ता हुसैन सेलिक ने गोजदे कानसू के पहनावे को 'अस्वीकार्य' करार दिया था क्योंकि उनका क्लीवेज दिखाई दे रहा था. उन्होंने कानसू का नाम लिए बगैर कहा था कि उनके कपड़ों ने सारी हदें पार कर दी हैं.
उनके मुताबिक, 'हम दखलअंदाजी नहीं करते, लेकिन यह बहुत ज्यादा हो गया. यह अस्वीकार्य है.'
सेलिक के इस बयान के बाद खुलासा हुआ कि गोजदे कानसू से पूछताछ की गई और ऐसी अफवाहें हैं कि उन्हें निकाल दिया गया. शो के प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि कानसू अगले हफ्ते के कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी क्योंकि वे काफी व्यस्त हैं.
हालांकि बाद में कानसू की बर्खास्तगी की खबर की पुष्टि हो गई है. सेलिक का कहना है कि एक व्यक्ति विशेष, दर्शक और राजनीतिज्ञ होने के नाते अपने विचारों को अभिव्यक्त करना उनका संवैधानिक अधिकार है.
अपने ट्विटर एकाउंट पर उन्होंने लिखा है, 'मैंने कभी शो या उसके एंकर का नाम नहीं लिया. मीडिया ने ही उन पर आरोप लगाया.'
गौरतलब है कि जस्टिस एंड डेवलेपमेंट पार्टी (AKP) का गठन साल 2001 में हुआ था और यह तुर्की की सरकार में सबसे बड़ी पार्टी है. हालांकि इस पार्टी की पृष्ठभूमि इस्लाम से प्रेरित है, लेकिन इसने खुद को धार्मिक विचारधारा से अलग कर लिया था.