तुर्कमेन की राजधानी अशगाबत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा संख्या में सफेद संगमरमर की इमारतें अशगाबात में हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमुख क्रेग ग्लेनडेल ने शनिवार को पूर्व सोवियत राष्ट्र की राजधानी अशगाबात के मेयर को शहर का नाम गिनीज बुक में दर्ज होने का प्रमाणपत्र सौंपा.
प्रमाणपत्र में अशगाबात को दुनियाभर में सबसे ज्यादा 'सफेद संगमरमर वाली इमारतों का शहर' कहा गया है. शहर में लगभग 40 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में सफेद संगमरमर से बनी 543 इमारतें हैं.
इससे पहले भी तुर्कमेनिस्तान का नाम विश्व के सबसे ऊंचे झंडे (133 मीटर), सबसे बड़े फाउंटेन कॉम्पलेक्स, विश्व की सबसे बड़ी वास्तुकला और विश्व के सबसे बड़े फेरिस पहिए के निर्माण के लिए चार बार गिनीज बुक में दर्ज किया जा चुका है.