तुवालु के विदेश मंत्री ने ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में समुद्र में घुटने तक पानी में खड़े होकर भाषण दिया. ताकि वे ये दिखा सकें कि उनके तुवालु द्वीप पर क्लाइमेट चेंज का क्या असर पड़ रहा है.
तुवालु के विदेश मंत्री साइमन कोफे की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसमें वे सूट और टाई पहने समुद्र में खड़े होकर भाषण देते नजर आ रहे हैं. कोफे ने अपनी पैंट को घुटनों तक फोल्ड किया है. कोफे इसके जरिए समुद्र के बढ़ते जलस्तर के खिलाफ तुवालु के संघर्ष की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते थे.
कोफे ने यूएन को भेजा संदेश
यूएन ने क्लाइमेट चेंज पर स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में COP26 समिट का आयोजन किया. इसमें पिछले दिनों राष्ट्राध्यक्षों ने भी इसमें शिरकत की थी. कोफे इसी में शिरकत कर रहे थे. उन्होंने यूएन को रिकॉर्डेड मैसेज भेजा.
इस के जरिए कोफे ने संदेश दिया कि दुनिया में जलवायु परिवर्तन के चलते समुद्र का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. इससे तुवालु जैसे देशों के डूबने का खतरा है. ऐसे में दुनिया के देशों को क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए.
11 हजार की आबादी वाला देश है तुवालु
यह वीडियो तुवालु के सरकारी टीवी TVBC पर लाइव टेलिकास्ट किया गया. तुवालु की राजधानी फनाफुटी के बीच पर यह मैसेज रिकॉर्ड किया गया. तुवालु देश का क्षेत्रफल 25.9 वर्ग किलोमीटर है. इस देश में कुल 9 द्वीप शामिल हैं और इसकी जनसंख्या 11 हजार 792 है.