अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) के एक टीवी चैनल (TV Channel) ने अपने एंकर (Anchor) को सस्पेंड कर दिया गया. एंकर ने एक बलात्कार के दोषी (Convicted Rapist) को अपने प्राइम-टाइम शो में आमंत्रित किया और फिर उसे एक पुतले का उपयोग करके बलात्कार का डमी प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा था.
रॉयटर्स के मुताबिक, टीवी चैनल ने शो टेलिकास्ट करने के लिए माफी मांगी है. साथ ही शो के एंकर यवेस डी मबेला को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. आइवरी कोस्ट की स्वतंत्र संचार काउंसिल ने मबेला के निलंबन की घोषणा की है.
काउंसिल ने एक बयान में कहा कि शो के एक हिस्से में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया और महिलाओं की गरिमा पर हमला किया गया. फिलहाल, इस विशेष शो के अंतिम एपिसोड को रद्द कर दिया जो शुक्रवार को टेलिकास्ट होना था.
इस घटना के बाद मबेला ने फेसबुक पर लिखा, "जागरूकता बढ़ाने की कोशिश करते हुए सभी को हैरान कर देने वाले कृत्य के लिए मुझे ईमानदारी से खेद है. मैंने गलती की." मबेला ने आगे लिखा, "शो के उस क्रम के दौरान जो कुछ कहा या किया गया था, उसके लिए मुझे खेद है. मैं बलात्कार के सभी पीड़ितों से माफी मांगता हूं."
गौरतलब है कि सोमवार को टेलिकास्ट शो में, मबेला ने अपने गेस्ट से पुतले का उपयोग करके प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा था कि कैसे उसने महिला के साथ बलात्कार किया था. इस क्लिप के सामने आने के बाद आइवरी कोस्ट और पूरे पश्चिम और मध्य अफ्रीका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी निंदा की जा रही है.