scorecardresearch
 

टीवी शो पर रेपिस्ट को बुलाकर घटना 'दोहराने' को कहा, एंकर सस्पेंड

एक टीवी चैनल (TV Channel) ने अपने एंकर (Anchor) को सस्पेंड कर दिया गया. एंकर ने एक बलात्कार के दोषी (Convicted Rapist) को अपने प्राइम-टाइम शो में आमंत्रित किया और फिर उसे एक पुतले का उपयोग करके बलात्कार का डमी प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी शो में एंकर की हरकत पर हुआ एक्शन
  • अफ्रीकी देश की है घटना

अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) के एक टीवी चैनल (TV Channel) ने अपने एंकर (Anchor) को सस्पेंड कर दिया गया. एंकर ने एक बलात्कार के दोषी (Convicted Rapist) को अपने प्राइम-टाइम शो में आमंत्रित किया और फिर उसे एक पुतले का उपयोग करके बलात्कार का डमी प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा था. 

Advertisement

रॉयटर्स के मुताबिक, टीवी चैनल ने शो टेलिकास्ट करने के लिए माफी मांगी है. साथ ही शो के एंकर यवेस डी मबेला को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. आइवरी कोस्ट की स्वतंत्र संचार काउंसिल ने मबेला के निलंबन की घोषणा की है. 

काउंसिल ने एक बयान में कहा कि शो के एक हिस्से में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया और महिलाओं की गरिमा पर हमला किया गया. फिलहाल, इस विशेष शो के अंतिम एपिसोड को रद्द कर दिया जो शुक्रवार को टेलिकास्ट होना था. 

इस घटना के बाद मबेला ने फेसबुक पर लिखा, "जागरूकता बढ़ाने की कोशिश करते हुए सभी को हैरान कर देने वाले कृत्य के लिए मुझे ईमानदारी से खेद है. मैंने गलती की." मबेला ने आगे लिखा, "शो के उस क्रम के दौरान जो कुछ कहा या किया गया था, उसके लिए मुझे खेद है. मैं बलात्कार के सभी पीड़ितों से माफी मांगता हूं."

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को टेलिकास्ट शो में, मबेला ने अपने गेस्ट से पुतले का उपयोग करके प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा था कि कैसे उसने महिला के साथ बलात्कार किया था. इस क्लिप के सामने आने के बाद आइवरी कोस्ट और पूरे पश्चिम और मध्य अफ्रीका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी निंदा की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement