पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक स्थानीय टीवी पत्रकार की गोली मारकर जान ले ली.
पुलिस के अनुसार चार हथियारबंद लोगों ने समा टीवी के पत्रकार शहजाद इकबाल को मियांवाली कस्बे में पकड़ लिया और उस पर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी. बाद में इकबाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मशहूर पत्रकार हामिद मीर पर हो चुका है हमला
गौरतलब है कि हाल ही में कराची में जियो टीवी के मशहूर एंकर और पत्रकार हामिद मीर को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. हमले में संयोग से हामिद मीर की जान तो बच गई, पर वे वे जख्मी हो गए. मीर को तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं.