scorecardresearch
 

Somalia: दो कार बम विस्फोट से दहली राजधानी मोगादिशू, 30 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को दो कार बम विस्फोट हुए, जिनमें अब तक 30 लोगों के मरने की खबर है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने आतंकी संगठन अल-शबाब को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए हमले को कायराना बताया है.

Advertisement
X
सोमालिया में दोहरा बम विस्फोट
सोमालिया में दोहरा बम विस्फोट

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में प्रमुख सरकारी कार्यालयों के बाहर दो कार बम विस्फोट हुए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर है. इस हमले में अब तक 30 लोगों के मरने की सूचना है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सरकार के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए कड़े कदम उठाने को लेकर बैठक कर रहे .

Advertisement

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने आतंकी संगठन अल-शबाब को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए इस हमले को कायराना हरकत बताया है.

मेदिना अस्पताल में काम करने वाले एक वॉलिंटियर हसन उस्मान ने कहा कि अस्पताल में 30 लोगों के शव लाए गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं. वहीं, 35 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि पांच साल पहले ठीक इसी स्थान पर बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. 

Advertisement
Advertisement