scorecardresearch
 

अफगानिस्तान भूस्खलन में 2000 मरे, भारत ने की मदद की पेशकश

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बड़खशां में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से करीब 2,000 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच भारत सरकार ने शनिवार को राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों में मदद देने की पेशकश की है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान में भूस्खलन
अफगानिस्तान में भूस्खलन

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बड़खशां में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से करीब 2,000 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच भारत सरकार ने शनिवार को राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों में मदद देने की पेशकश की है. अधिकारियों ने बताया कि भारी मात्रा में मलबा होने के कारण दबे लोगों को निकालना लगभग असंभव हो रहा है, जिस कारण हजारों अतिरिक्त लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बड़खशां प्रांत की राजधानी फैजाबाद से करीब चार घंटे की यात्रा की दूरी पर स्थित अरगु जिले के आब बरीक गांव में शुक्रवार को एक पहाड़ी के धसक जाने के कारण यह हादसा हुआ.

यह अफगानिस्तान में हुए बड़े हादसों में से एक है. संयुक्त राष्ट्र ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस त्रासदी से उबरने में अफगानिस्तान को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

अफगानिस्तान में स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा, 'बड़खशां प्रांत के गर्वनर द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, भूस्खलन में कम से कम 2,000 लोगों की मौत हो गई.'

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने वक्तव्य जारी कर कहा, 'पहली प्राथमिकता भूस्खलन के कारण मजबूरीवश या एहतियातन विस्थापित 700 परिवारों को सहायता पहुंचाने की है. उन्हें पेयजल, स्वास्थ्य सहायता, परामर्श सहायता, खाद्य एवं आपात आवास की व्यवस्था मुहैया कराना पहली जरूरत है.'

Advertisement

बयान में कहा गया है कि गांव में लगभग 300 घर और पड़ोस के गांवों से बचाव के लिए पहुंचे कई बचावकर्मियों की भी संभवत: मौत हो गई है.

इस बीच, भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस विनाशकारी भूस्खलन की घटना पर शनिवार को अचंभा जाहिर किया और राहत एवं पुनर्वास के प्रयासों में भारत की मदद की पेशकश की.

नई दिल्ली में जारी एक बयान में मनमोहन ने कहा, 'अफगानिस्तान के बड़खशां प्रांत में हुई प्राकृतिक तबाही से मुझे गहरा आघात लगा है और दुख हुआ है.'

बयान में कहा गया है, 'भारत के लोग इस आपदा में मारे गए या लापता हुए लोगों के लिए शोक मनाने में अपने अफगानी मित्रों के साथ खड़े हैं. पीड़ा और दुख की इस घड़ी में हमारी आत्मा और प्रार्थना उनके साथ है. हमें पता है कि अफगानिस्तान के लोग इस त्रासदी को अपने अपार साहस और हिम्मत के साथ सामना करेंगे.'

प्रधानमंत्री ने कहा है, 'भारत इस भयानक आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए राहत, बचाव और पुनर्वास के प्रयासों में यथासंभव हर तरह की मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है.'

अफगानिस्तान के बचाव अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार के भूस्खलन में मृतकों की संख्या 2,000 के करीब पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement