scorecardresearch
 

सोची ओलंपिक्स में ट्विन टॉयलेट्स की तस्वीरें हुईं वायरल

इस बार ओलंपिक गेम्स सोची (रूस) में होने वाले हैं. लेकिन इस कार्यक्रम की चर्चा अब कुछ और वजहों से हो रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दनादन शेयर की जा रही हैं. ये तस्वीरें टॉयलेट की हैं. ऐसे टॉयलेट जो सोची ओलंपिक्स के लिए तैयार किए गए हैं. टॉयलेट्स की तस्वीरें इसलिए शेयर की जा रही हैं, क्योंकि ये ट्विन टॉयलेट हैं. मतलब जुड़वां टॉयलेट.

Advertisement
X
ऐसे हैं टॉयलेट
ऐसे हैं टॉयलेट

इस बार शीतकालीन ओलंपिक गेम्स सोची (रूस) में होने वाले हैं. लेकिन इस कार्यक्रम की चर्चा अब कुछ और वजहों से हो रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दनादन शेयर की जा रही हैं. ये तस्वीरें टॉयलेट की हैं. ऐसे टॉयलेट जो सोची ओलंपिक्स के लिए तैयार किए गए हैं. टॉयलेट्स की तस्वीरें इसलिए शेयर की जा रही हैं, क्योंकि ये ट्विन टॉयलेट हैं. मतलब जुड़वां टॉयलेट.

Advertisement

एक मीडिया संस्थान के रिपोर्टर विंटर ओलंपिक्स स्थल को देखने पहुंचे थे. जब वे बाथरूम इस्तेमाल करने के लिए गए तो उनकी हैरानी की सीमा नहीं रही. इस रिपोर्टर ने देखा कि टॉयलेट तो है मगर जुड़वां है. बस, इस रिपोर्टर ने तुरंत इस टॉयलेट की तस्वीर ली और ट्वीटर पर शेयर कर दी. और इसके बाद तुरंत लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ये एक 'नेशनल जोक' बन गया.

रूस में इस तरह के टॉयलेट आम प्रचलन में नहीं हैं. इसलिए भी लोगों ने इसे शेयर करने में दिलचस्पी दिखाई.

उधर, आर-स्पोर्ट न्यूज एजेंसी के एडिटर ने कहा कि रशियन सोकर स्टेडियम्स में इस तरह के टॉयलेट स्टैंडर्ड हैं. वाइज़ली कोनोव ने अपने ट्वीटर एकांउट पर एक फोटो शेयर की और दलील दी कि ये बड़ी बात नहीं है. उनकी शेयर की कई फोटो में दो मूत्रालय (यूरिनल्स) और तीन शौचायल (टॉयलेट्स) एक ही कमरे में दिखाए गए हैं.

Advertisement


इसके बाद रूस के लोगों ने इस पर जमकर जोक्स किए. लिखा गया कि सोची को 'टैंडेम' के लिए डिजाइन किया गया है. टैंडेम वो नाम है जो राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री डी मेदवेदेव की जोड़ी को दिया गया है. एक ब्लॉगर ने तो टॉयलेट के ऊपर दोनों नेताओं के फोटो लगाकर प्रकाशित कर दी.

शीतकालीन सोची ओलंपिक में सिक्योरिटी को लेकर काफी चर्चा है. कहा जा रहा है कि सिक्योरिटी बहुत ज्यादा कड़ी रहेगी. तो एक जोक ये भी चल रहा है कि दूसरा टॉयलेट सुरक्षा अधिकारियों के लिए है.

हालांकि इस पूरे मामले पर सोची ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सोची ओलंपिक्स 7 फरवरी से शुरू होंगे और 23 फरवरी तक चलेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement