scorecardresearch
 

Twitter पर हुई तू-तू मैं-मैं, महिला टीवी एंकर ने शिकायत की तो मिले 10 लाख!

दोनों ही महिलाओं ने जेरेमी कॉर्बिन को लेकर एक मार्च 2019 में एक ट्वीट किया था.लॉरा मरे ने अपने ट्वीट में लिखा था, जेरेमी कॉर्बिन ने एक स्‍थानीय मस्जिद का दौरा किया था. लेकिन उनको रशेल रिले ने 'नाजी' कहा है, मुझे लगाता है वह बेवकूफ हैं. उनके साथ किसी को भी नहीं जुड़ना चाहिए.

Advertisement
X
Rachel Riley (Twitter)
Rachel Riley (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विटर पर भिड़ गईं थी दो महिलाएं
  • एंकर को मिला 10 लाख का मुआवजा

लंदन में चैनल 4 में काम करने वाली एक टीवी एंकर रशेल रिले ( Rachel Riley) को करीब 10 लाख रुपए  मुआवजा मिला है. दरअसल, टीवी एंकर रशेल रिले के बारे में  जेरेमी कॉर्बिन ( Jeremy Corbyn) की सहयोगी लॉरा मरे (Laura Murray) ने करीब 2 साल पहले एक ट्वीट किया था.

Advertisement

इसी ट्वीट को लेकर रशेल ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बारे में सोमवार को निर्णय सुनाया गया. जज ने अपने फैसले में कहा, रिले की इस मामले में कोई गलती नहीं है. लेकिन ये बात स्‍पष्‍ट है कि उन्‍होंने अपने ट्वीट के माध्‍यम से उकसाया था.


द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, दरअसल, दोनों ही महिलाओं ने जेरेमी कॉर्बिन को लेकर एक मार्च 2019 में एक ट्वीट किया था. जेरेमी कॉर्बिन ब्रिटेन के राजनेता हैं, वह लेबर पार्टी का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. साल 2015 से लेकर 2020 तक वह विपक्ष के नेता भी रहे हैं. 

जब ट्विटर पर भिड़ गईं थी दोनों महिलाएं 
मार्च 2019 में  जेरेमी कॉर्बिन ने एक मस्जिद का दौरा किया था. तभी उन पर किसी ने अंडा फेंक दिया था. इस घटना के बाद रशेल रिले ने गार्जियन के कॉलमनिस्‍ट ओवन जोंस के एक ट्वीट का स्‍क्रीनशॉट, 'गुड एडवाइज' लिखकर पोस्‍ट किया था. साथ में अंडे और गुलाब का इमोजी भी लगा दिया था.

Advertisement

ओवन जोंस का जो ट्वीट था, उसमें उन्‍होंने ब्रिटिश नेशनल पार्टी के नेता निक ग्रिफिन पर हमले का जिक्र किया था. जोंस ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर अंडे न फेंके जाएं तो नाजी न बनें. इसके बाद लॉरा मरे ने अपने ट्वीट में लिखा था, आज जेरेमी कॉर्बिन ने एक स्‍थानीय मस्जिद का दौरा किया था. लेकिन उनको रशेल रिले नाजी कहा है, मुझे लगता है वह बेवकूफ हैं. उनके साथ किसी को भी नहीं जुड़ना चाहिए. 

बाद में दी थी सफाई 
हालांकि बाद में इस मामले में रशेल रिले की सफाई आई, उन्‍होंने व्‍यंगपूर्ण अंदाज में ये ट्वीट किया था. हालांकि जज ने अपने निर्णय में पाया कि मरे का ट्वीट आपत्तिजनक था. 
 

 

Advertisement
Advertisement