scorecardresearch
 

ट्विटर हैकिंग केसः FBI की अगुवाई में हो रही जांच, ओबामा और जो बिडेन समेत कई के अकाउंट हुए थे हैक

ट्विटर हैकिंग मामले में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेंशन (FBI) एक संघीय जांच की अगुवाई कर रही है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन समेत कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हो गए थे.

Advertisement
X
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था (AP)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था (AP)

Advertisement

  • हैक्ड अकाउंट्स से लोगों से बिटकॉइन मांग रहे थे हैकर्स
  • ट्विटर के शेयर्स को हुआ नुकसान, 1.3 फीसदी गिरावट

अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेंशन (FBI) ट्विटर हैकिंग मामले में एक संघीय जांच का नेतृत्व कर रही है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन समेत कई के ट्विटर अकाउंट बुधवार रात हैक हो गए थे और हैकर्स इन अकाउंट्स के जरिए लोगों से बिटकॉइन मांग रहे थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार ट्विटर हैकिंग मामले में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेंशन (FBI) एक संघीय जांच की अगुवाई कर रही है. इसी मसले पर दो सूत्रों ने कहा कि हैकर्स ने जो बिडेन, किम कार्दाशियान और अन्य लोगों के अकाउंट्स को सीज कर उस पर अपना नियंत्रण बना लिया था जिसे बिटकॉइन घोटाला कहा जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले एफबीआई ने कहा था कि हम आज की सुरक्षा घटना से अवगत हैं, जिसमें हाई प्रोफाइल व्यक्तियों से संबंधित कई ट्विटर अकाउंट शामिल हैं. खातों से छेड़छाड़ के लिए क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी की गई थी.

हैंकिग की इस घटना से ट्विटर के शेयर को नुकसान झेलना पड़ा और 1.3 प्रतिशत नीचे कारोबार किया.

ओबामा समेत कई के अकाउंट हैक

इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए बुधवार की रात बेहद भयावह रही. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल गेट्स समेत दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया. फिर ट्विटर ने कई घंटें तक कुछ ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को लिमिट कर दिया जिससे वो ट्वीट नहीं कर पाए.

ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा जा रहा था, हालांकि इस संकट को अब दूर कर लिया गया है.

हैकर्स की ओर से जिन दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए उसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स समेत कई अन्य दिग्गज शामिल थे.

इसे भी पढ़ें --- अकाउंट हैक कर बिटकॉइन मांग रहे थे हैकर्स, ट्विटर पर लोगों को लगा इतना चूना

Advertisement

खास बात यह रही कि हर किसी के अकाउंट से एक ही ट्वीट किया गया, आप बिटकॉइन के जरिए पैसा भेजिए और हम आपको दोगुना पैसा देंगे. साथ ही ट्वीट में यह भी लिखा गया कि अब वक्त आ गया है कि हमने समाज से जो कमाया है, उसे वापस लौटाएं. ट्वीट के साथ ही बिटकॉइन के जरिए पैसा देने की बात कही गई.

इसे भी पढ़ें --- ओबामा, नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक

इस प्रकरण पर ट्विटर के सीईओ जैक की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि आज ट्विटर में बहुत ही मुश्किल भरा दिन था, जो हैकिंग हुई उसे हमने रोकने का प्रयास किया. ऐसा करने के लिए कई अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था, हालांकि अब अकाउंट फिर से शुरू किए जा चुके हैं. ये हैकिंग कैसे हुई और इसके पीछे कौन था, इसकी पड़ताल जारी है.

Advertisement
Advertisement