सिंगापुर के पानदान लूप इलाके में भारतीय मूल के एक 26 वर्षीय तकनीशियन की हत्या के संबंध में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
द स्ट्रेट टाइम्स की रपट के अनुसार, मुरुगैया सुरेश कुमार को शनिवार को एक औद्योगिक एस्टेट में घायल अवस्था में पाया गया था. उसके सिर और गले में चोट के निशान थे. वह पॉली एनडीटी का कर्मचारी था. यह कंपनी पोतों के कल-पुर्जो के परीक्षण और निरीक्षण का काम करती है.
बुधावार को एक भारतीय नागरिक तिरुपति वीरापेरूमल को कुमार की हत्या के लिए आरोपित किया गया. सिंगापुर में हत्या का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को मृत्युदंड दिए जाने का प्रावधान है.