अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में शामिल हमलावरों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में की गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कई घंटों तक शहर को खौफ में रखने वाले और 14 लोगों की मौत के जिम्मेदार हमलावर पाकिस्तानी हैं.
इसके पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था, 'कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी की घटना का आतंकवाद से संबंध होना संभव है लेकिन प्राधिकारियों को इसके बारे में अब तक मालूम नहीं है.' उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि यह घटना कार्यस्थल से संबंधित हो या इसके पीछे मिलेजुले कारण हों.
तीन हमलावरों ने शुरू की थी गोलीबारी
भारतीय समयानुसार बुधवार रात को अमेरिका के कैलिफोर्निया में तीन हथियारबंद हमलावरों ने एक बिल्डिंग में गोलीबारी शुरू की थी. कई घंटों तक चले ऑपरेशन में पुलिस ने एक महिला समेत दो हमलावरों को मार गिराया था और एक को हिरासत में लिया था. इस हमले में 14 नागरिकों की मौत हुई थी और करीब 17 लोग घायल बताए गए थे.
ओबामा ने दिया अमेरिकियों को आश्वासन
ओवल ऑफिस में बोलते वक्त ओबामा ने अमेरिकियों को आश्वासन दिया कि जो कुछ हुआ, प्राधिकारी उसकी तह तक जाएंगे. उन्होंने लोगों से कोई भी फैसले करने से पहले तथ्यों का इंतजार करने को भी कहा.
राष्ट्रपति ने कहा था कि कई अमेरिकियों को लगता है कि सामूहिक हिंसा के बारे में वह कुछ नहीं कर सकते लेकिन ‘हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है.’ ओबामा ने कहा कि हिंसा के बारे में देश को कठोर रूख अपनाना होगा. हालांकि खतरे को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता.'