नेपाल में मंगलवार-बुधवार की रात दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका रात करीब 2.07 बजे महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र काठमांडू था. नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है जबकि करीब हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
नेपाल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार रात करीब 3.15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर नेपाल में सवा घंटे में एक के बाद एक छह छोटे-बड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है जबकि करीब हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं बिहार में 16 और उत्तर प्रदेश में एक की मौत हो गई.