मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 370 के रहस्यमयी ढंग से लापता होने के पांच महीने बाद एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. पता चला है कि विमान में सवार कुछ यात्रियों के बैंक खातों में सेंध लगाई गई है.
मिरर समाचार पत्र के मुताबिक, बैंक अधिकारियों ने कहा कि चार यात्रियों के खातों से कुआलालंपुर के एक एटीएम से 18 जुलाई को कुल 111,000 मलेशियाई रिंग्गित (34,850 डॉलर) निकाल लिए गए.
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक बैंकर और उसका पति शामिल है. इस पूरे मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक के शामिल होने की बात भी कही जा रही है जिसकी तलाश जारी है. दोनों ही अपराधियों का कोई पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. दोनों को रविवार तक हिरासत में भेज दिया गया है. मलेशिया में किसी के निजी खाते में सेंध लगाना दंडनीय अपराध है और इसके लिए 10 वर्ष तक कैद की सजा हो सकती है.
गौरतलब है कि 8 मार्च को मलेशिया एअरलाइंस का विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए 227 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों को लेकर उड़ा था. उड़ान भरने के एक घंटे बाद दक्षिणी चीन सागर के ऊपर उड़ान भरते हुए अचानक गायब हो गया और तलाश के लिए कई देशों के संयुक्त प्रयास का भी कोई नतीजा नहीं निकल सका.