scorecardresearch
 

लेबनान से इजरायल में घुस रहे थे हिज्बुल्लाह के दो ड्रोन, IDF ने मार गिराया

आईडीएफ ने कहा, 'कुछ समय पहले, लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर आ रहे दो UAV को इजरायली वायुसेना ने रोक दिया था. यूएवी इजरायली क्षेत्र में नहीं घुस पाए. किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.'

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Photo: Reuters)
प्रतीकात्मक फोटो (Photo: Reuters)

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायली सेना की मानें तो हिज्बुल्लाह लेबनान से ड्रोन (UAV) इजरायल की सीमा में भेज रहा है. शनिवार को इजरायली सुरक्षा बलों ने कहा कि उसने हिज्बुल्लाह की तरफ से भेजे गए दो यूएवी का रास्ता रोक दिया और उन्हें मार गिराया.

Advertisement

इजरायल में घुसने की कोशिश कर रहे थे UAV

आईडीएफ ने कहा, 'कुछ समय पहले, लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर आ रहे दो UAV को इजरायली वायुसेना ने रोक दिया था. यूएवी इजरायली क्षेत्र में नहीं घुस पाए और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.'

इजरायली सुरक्षा बलों ने कहा, 'हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन की ओर से दागे गए लगभग 40 प्रोजेक्टाइल्स ने आज (शनिवार, 12 अक्टूबर) लेबनान से इजरायल में प्रवेश किया. आईडीएफ हिज्बुल्लाह द्वारा पैदा किए जा रहे खतरे के खिलाफ इजरायल और उसके लोगों की रक्षा करता रहेगा.'

हिज्बुल्लाह ने हाइफा में दागीं मिसाइलें

ईरान-समर्थित लेबनानी आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह ने शनिवार को हाइफा के दक्षिण में मिसाइलें दागीं. इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि हिज्बुल्लाह के दागे गए लगभग 230 प्रोजेक्टाइल लेबनान से इजरायल में प्रवेश किए हैं. आईडीएफ का कहना है कि वे अपनी सीमा की रक्षा के लिए सतर्क हैं.

Advertisement

इजरायल में नहीं बजे चेतावनी सायरन

इजरायल में बुधवार को भी हमले किए गए लेकिन इस हमले के दौरान कोई सायरन नहीं बजे, जिससे हमले के दावों की पुष्टि नहीं हुई. हिज्बुल्लाह ने आरोप लगाया कि इजरायली सेना शहरी इलाकों में स्थित मकानों का इस्तेमाल कर रही है और इसे अपना निशाना बना रही है. हालांकि, वहां कोई चेतावनी सायरन नहीं बजे और कोई हमला नजर नहीं आया.

Live TV

Advertisement
Advertisement