पाकिस्तान में दो हिन्दूओं की हत्या के बाद वहां के हिन्दू समुदाय के लोग सड़क पर उतर गए. लोगों ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया, दुकानें बंद कर दी, सड़क जाम कर दिया और धरना भी दिया.
शुक्रवार को पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में बाइक पर आए लुटेरों ने दो हिंदू भाइयों की उनकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.
दुकान खोलते समय हत्या
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान दिलीप कुमार और चंदर माहेश्वरी के रूप में हुई है जो अनाज व्यापारी थे. घटना के समय वह जिले के मीठी इलाके की मंडी में अपनी दुकान खोल रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, शहर में लूट की पहली घटना में बाइक पर आए लुटेरों ने दोनों भाइयों से रुपये छीनने की कोशिश की लेकिन जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई.
हिन्दू समुदाय के लोगों ने किया सड़क जाम
खबर के मुताबिक, घटना के विरोध में कारोबारियों ने जिले के हिंदू बहुल इलाकों में अपनी दुकानें बंद कर दी और लोगों ने मुख्य सड़कों को जाम कर दिया तथा धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, वारदात के दौरान ज्यादातर पुलिसवाले मीरपुर खास में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की रैली में सिक्युरिटी के लिए भेजे गए थे. बता दें कि वहां पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का भाषण होना था.
लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए सिंध के गृह मंत्री सोहैल अनवर सियाल ने उमरकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हत्याओं की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही जांच रिपोर्ट की जानकारी लोगों के साथ शेयर करने की बात कही.