यमन में एक जहाज में आग लगने से दो भारतीय नाविकों महेश कुमार राजगोपाल, दीपू लथिका मोहन की मौत हो गई. इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी.
तीन भारतीय घायल
सुषमा ने ट्वीट किया आग में हमने दो भारतीय नाविकों महेश कुमार राजागोपाल और दीपू लथिका मोहन को खो दिया है. तीन अन्य घायल हैं, जिनका सलल्लाह में इलाज चल रहा है. ओमान और जिबोती में हमारे मिशन पूरी मदद कर रहे हैं.
Yemen - We have lost two Indian sailors Mahesh Kumar Rajagopal and Deepu Lathika Mohan due to fire in a vessel Al Sadaa. My condolences./1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 7, 2016
The three injured have been admitted in a hospital in Salalah, Oman. Our missions in Djibouti and Oman are providing all assistance./2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 7, 2016
ऑयल केमिकल टैंक में धमाके से लगी जहाज में आग
यह हादसा यमन के ओमान कोस्ट के सलल्लाह पोर्ट पर खड़े एक ऑयल केमिकल टैंकर में धमाके होने से हुआ. बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार को हुआ था, लेकिन इस जहाज को चलाने वाली कंपनी ने दावा कि हादसा रविवार को हुआ था. सूत्रों के मुताबिक कंपनी वक्त पर भारतीयों के शव चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में उनके घर पर अभी तक नहीं भेज पाई है और इसी कमी को छिपाने के लिए हादसे का दिन शुक्रवार की बजाय रविवार बताया गया. खबर है कि जल्द उनके शव भारत पहुंचा दिए जाएंगे.
The three sailors injured in Yemen are all Indians.They are admitted in Sultan Qaboos Hospital Salalah (Oman). Alauddin (Lucknow)
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 7, 2016