scorecardresearch
 

टोरंटो हवाई अड्डे पर आपस में टकराए दो विमान, सभी यात्री सुरक्षित

सनविंग एयरक्राफ्ट ने वेस्टजेट को आगे की ओर धकेला और विमान धूं-धूं कर जलने लगा. हालांकि, सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement
X
टोरंटो पीयर्सन हवाई अड्डे पर जलता विमान
टोरंटो पीयर्सन हवाई अड्डे पर जलता विमान

Advertisement

कनाडा के टोरंटो पीयर्सन हवाई अड्डे पर दो जेट विमान आपस में टकरा गए. यह घटना शुक्रवार की है, जब वेस्टजेट विमान WS2425, बोइंग 737-800 अपने 168 यात्रियों और 6 कर्मी दल के साथ उड़ान की प्रतीक्षा कर रहा था. तभी सनविंग एयरक्राफ्ट ने वेस्टजेट को आगे की ओर धकेला और विमान धूं-धूं कर जलने लगा. हालांकि, सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए मिली. वीडियो के मुताबिक, एक विमान के पीछे का हिस्सा बुरी तरह जल रहा था और धुंआं उगल रहा था. घटना की पुष्टि वेस्टजेट ने ट्विटर के द्वारा की और कहा- "हम यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि कर सकते हैं और वे जरुरी कार्रवाई के लिए रुके हैं".

सनविंग एयरक्राफ्ट ने भी घटनाक्रम की पुष्टि सोशल मीडिया पर ही की. फेसबुक पेज की पोस्ट के अनुसार, हमारा सनविंग विमान, टोरंटो पीयर्सन हवाई अड्डे पर एक अन्य विमान से टकरा गया था. घटनाक्रम के समय विमान में कोई चालक और कोई यात्री मौजूद नहीं था.

Advertisement

टोरंटो पीयर्सन के कर्मचारी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फायर सेवा और आपातकालीन सेवाओं की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. इस हादसे के बाद टर्मिनल तीन की बाकी सेवाएं भी प्रभावित हुई थी.

आपको बता दें कि टोरंटो पीयर्सन हवाई अड्डे पर यह हादसा नया नहीं था. पिछले साल अगस्त में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. जिसमें एक कनाड़ा और पॉलिश विमान क्षतिग्रस्त हुए थे. किसी के हताहत होने की खबर नही थी.

Advertisement
Advertisement