scorecardresearch
 

कराची: बम हमले में पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल, 2 की मौत

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में गुरुवार देर रात सड़क किनारे एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमले में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि 7 अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में गुरुवार देर रात सड़क किनारे एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमले में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि 7 अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फारूक अवन अपनी बुलेट प्रूफ कार से घर जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल में रखे बम में विस्फोट किया गया. अवन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

अवन पिछले तीन साल से विशेष जांच इकाई और आतंक निरोधक इकाई में कार्यरत हैं. अवन ने डेनियल पर्ल हत्याकांड की जांच टीम का नेतृत्व भी किया था. इससे पहले साल 2010 में भी उनपर हमला किया गया था, जिसमें उनके पैरों में गोली लगी थी.

Advertisement
Advertisement