पाकिस्तान में फिलीस्तीनी छात्रों को चाकू मारने की मामला सामने आया है. हमले में दोनों घायल घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दोनों छात्र एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. वहां स्थानीय गुंडे विदेशी छात्रों को परेशान कर रहे थे. इसी बात का विरोध करने पर हमला कर दिया गया.
मामला पंजाब प्रांत का है. घटना रविवार की है. पुलिस के मुताबिक, लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला शहर में छात्रों के साथ चाकूबाजी हुई है. वहां फिलिस्तीन के रहने वाले अब्दुल करीम और खल्दून अलशेख मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. आरोप है कि गुजरांवाला शहर में स्थानीय लड़के गुंडई करते हैं और मेडिकल कॉलेज की गर्ल्स स्टूडेंट्स के साथ छेड़खानी करते हैं.
'छेड़खानी का विरोध करने से नाराज थे हमलावर'
पुलिस ने कहा, रविवार को करीब सात लोगों ने अब्दुल और खल्दून पर उस समय चाकुओं से हमला किया, जब वो अपने अपार्टमेंट से बाहर आ रहे थे. ये हमलावर इसलिए नाराज थे, क्योंकि अब्दुल और खल्दून ने विदेशी गर्ल्स स्टूडेंट्स को परेशान किए जाने का विरोध किया था. घायल फिलिस्तीनी छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
'आरोपियों के खिलाफ FIR, अभी तक गिरफ्तारी नहीं'
पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, पुलिस ने फिलिस्तीनी छात्रों पर हमले का संबंध इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष से होने की संभावना को खारिज कर दिया है.