scorecardresearch
 

चीन की महान दीवार को तोड़ दो लोगों ने बना डाला शॉर्टकट रास्ता, चौंका देगी वजह

चीन की महान दीवार को दो लोगों ने मिलकर भारी क्षति पहुंचाई है. दीवार को खुदाई करने वाली मशीन से बीच से काट दिया गया है जिससे एक शॉर्टकट रास्ता तैयार हो गया है. पुलिस ने दोनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
चीन की महान दीवार को काटकर शॉर्टकट बना दिया गया है (Photo-Youyu county police release)
चीन की महान दीवार को काटकर शॉर्टकट बना दिया गया है (Photo-Youyu county police release)

चीन की महान दीवार को दो लोगों ने मिलकर बीच से काट दिया है. चीन के शांक्सी प्रांत में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने शॉर्टकट बनाने के लिए चीन की दीवार को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है. उन्होंने खुदाई करने वाली मशीन से ऐतिहासिक दीवार को काटकर रास्ता बना दिया. पुलिस का कहना है कि चीन की दीवार को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.

Advertisement

प्रांत का पुलिस ने कहा कि महान दीवार को काटने को लेकर उन्हें दो लोगों पर शक है. 38 साल का एक पुरुष और 55 साल की एक महिला दीवार के पास ही काम कर रहे थे और पुलिस को शक है कि उन्होंने ही दीवार को नुकसान पहुंचाया है. दोनों कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं जो दीवार के पार काम करने जाते हैं. दीवार के कारण उन्हें काम पर जाने में काफी वक्त लगता था इसलिए उन्होंने इसे काटकर काम पर जाने का शॉर्टकट रास्ता बना लिया. दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. 

पुलिस ने बताया कि दोनों ने मिलकर चीन की दीवार को बीच से इतना चौड़ा काट दिया ताकि उनकी खुदाई मशीन उसके जरिए आर-पार निकल सके. 

पुलिस ने कहा, 'दोनों ने मिलकर चीन की महान दीवार की अखंडता और सांस्कृतिक अवशेषों की सुरक्षा को ऐसी क्षति पहुंचाई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.'

Advertisement

चीनी अधिकारियों को 24 अगस्त को ऐसी रिपोर्ट्स मिली थीं कि महान दीवार को नुकसान पहुंचाया गया है. इसके बाद से अधिकारी सतर्क हो गए थे और उन्होंने जांच शुरू कर दी थी.

कभी दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य संरचना थी चीन की महान दीवार

साल 1987 में यूनेस्को ने चीन की महान दीवार को 'विश्व की धरोहर स्थल' की सूची में शामिल किया था. इस दीवार का निर्माण 220 ईसा पूर्व में शुरू हुआ था और 1600 के दशक में मिंग राजवंश तक लगातार इसका निर्माण और पुनर्निर्माण चलता रहा. उस वक्त यह दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य संरचना थी.

चीन की महान दीवार के जिन हिस्सों को अच्छे से संरक्षित किया गया है वहां बेहद खूबसूरत संरचना वाले वॉचटावर्स बने हुए थे. संरचना के कुछ हिस्से ढह रहे हैं या अब पूरी तरह से गायब हो गए हैं.

आज चीन की महान दीवार का जो हिस्सा बच गया है, उनमें से अधिकांश का निर्माण मिंग राजवंश के समय किया गया था. इसे मिंग ग्रेट वॉल के नाम से जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में मिंग ग्रेट वॉल के कुछ हिस्से नष्ट हो गए हैं. बीजिंग टाइम्स की 2016 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मिंग ग्रेट वॉल का 30% हिस्सा पूरी तरह गायब है और इसका केवल 8% हिस्सा ही अच्छी तरह से संरक्षित किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement