अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में 30 जनवरी की रात कंसास से आ रहे एक यात्री विमान की सैन्य हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई थी. इस हादसे में विमान में सवार सभी 64 यात्रियों और सैन्य हेलिकॉप्टर में सवार 3 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी. जान गंवाने वालों में दो भारतीय मूल के यात्री भी शामिल हैं. एविएशन सेक्टर की कंपनी जीई एयरोस्पेस में बतौर इंजीनियर काम करने वाले विकेश पटेल और वाशिंगटन डीसी स्थित कंसल्टेंट असरा हुसैन रजा अमेरिकी एयरलाइंस की दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे.
विकेश पटेल के लिंक्डइन पेज के अनुसार वह ग्रेटर सिनसिनाटी में रहते थे और जीई एयरोस्पेस कंपनी में काम करते थे. वह कंपनी में एक एमआरओ ट्रांसफॉर्मेशनल लीडर थे और अपने काम के सिलसिले में अमेरिका के विभिन्न शहरों की यात्रा करते रहते थे. FOX19 को दिए एक बयान में, GE एयरोस्पेस के प्रेसीडेंट और सीईओ लैरी कल्प ने गुरुवार रात विकेश पटेल की पहचान अपनी कंपनी के कर्मचारी के रूप में की. बता दें कि जीई एयरोस्पेस का हेडक्वार्टर इवनडेल में है.
यह भी पढ़ें: 'प्लेन से टकरा गया है...', साउथ कोरिया प्लेन क्रैश से पहले पैसेंजर का आखिरी मैसेज
लैरी कल्प ने कहा, 'हमारे प्रिय सहयोगियों में से एक, विकेश पटेल दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार थे. यह न केवल हमारी इंडस्ट्री के लिए बल्कि जीई एयरोस्पेस टीम के लिए भी एक त्रासदी है. उन्होंने जीई एयरोस्पेस के लिए एक दशक से अधिक समय तक इंजन असेंबली इंजीनियर, प्रोडक्शन प्लानर, सीनियर ऑपरेशंस मैनेजर, लीन ट्रांसफॉर्मेशन कोच और साइट लीडर समेत कई भूमिकाओं में काम किया. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और इस भीषण दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.'
यह भी पढ़ें: अमेरिका में फिर प्लेन हादसा, घरों पर गिरा विमान का मलबा, धधकने लगा इलाका
यह हादसा 2001 के बाद से अमेरिका में हुए सबसे घातक विमान दुर्घटनाओं में से एक है. असरा हुसैन रजा के ससुर डॉ. हाशिम रजा ने सीएनएन के साथ बातचीत में उनके दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार होने की पुष्टि की. असरा ने 2020 में इंडियाना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उन्होंने अगस्त 2023 में अपने कॉलेज प्रेमी से शादी की थी. असरा के ससुर ने बताया कि उनकी बहू एक कंसल्टेंट थीं, जो एक अस्पताल के टर्नअराउंड प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए महीने में दो बार विचिटा जाती थीं. असरा हुसैन रजा के पति ने सीएनएन से बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें संदेश भेजा था कि वह लैंड करने वाली हैं. उन्होंने कहा, 'जब तक मैं उसे लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचा, सबकुछ खत्म हो चुका था.'