अमेरिका में लुसियाना के बैटन रूज में रविवार को पुलिस अफसरों पर फायरिंग की गई. इस दौरान दो पुलिसवालों की मौत हो गई, जबकि 5 अफसर घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर बम स्क्वॉड की टीम छानबीन कर रही है. एक संदिग्ध को मार गिराया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है.
मारे गए आतंकी की पहचान
लुईजियाना पुलिस ने बताया कि एक हमलावर को ढेर कर दिया गया है और बैटन रूज में अब कोई एक्टिव शूटर नहीं है. मारे गए शूटर की पहचान कर ली गई है और उसका नाम गैविन लॉन्ग बताया जा रहा है.
पुलिस हेडक्वार्टर के पास हुई फायरिंग
अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है. ओरलैंडो पुलिस ने ट्वीट किया है कि यह गोलीबारी पुलिस हेडक्वार्टर के पास हुई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस घटना को इकलौते हमलावर ने असॉल्ट राइफल से अंजाम दिया.
#BREAKING Three US police officers killed, several injured in Baton Rouge shooting: media
— AFP news agency (@AFP) July 17, 2016
एयरलाइन हाईवे के पास स्थानीय लोगों ने काफी देर तक गोलियां चलने की आवाज सुनी. हमलावरों के पकड़ में न आने के चलते पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी है.
बैटन रूज में पिछले हफ्ते कथित पुलिस अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
One suspect in Baton Rouge police shootings dead, others being sought: police. https://t.co/1id0R5D6I0 pic.twitter.com/N2HpjL1yAQ
— Reuters Top News (@Reuters) July 17, 2016
#BREAKING: Two US police officers dead, four shot in Baton Rouge: media
— AFP news agency (@AFP) July 17, 2016