अमेरिका के दक्षिण मध्य हिस्से में आए शक्तिशाली तूफान में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. तूफान से कारें पलट गईं, मकान क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़ गिर गए.
अरकानसस के आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि कल तूफान के वहां पहुंचने के बाद 15 लोग मारे गए. ओकलाहोमा आपात प्रबंधन एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि वहां भी तूफान से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई.
अरकानसस में विलोनिया कस्बे के मेयर जेम्स फायरस्टोन ने सीएनएन से कहा कि फिलहाल अफरा-तफरी मची हुई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने आगाह किया कि कल से अरकानसस और आसपास के क्षेत्र में तूफान का ज्यादा असर हो सकता है.
फायरस्टोन ने कहा कि आसपास के शहरों के पुलिस एवं अग्निशमन दल तथा राष्ट्रीय गार्ड के सैनिक विलोनिया की ओर बढ़ रहे हैं.