scorecardresearch
 

दक्षिण चीन में रैमेसन तूफान से 14 की मौत

पड़ोसी देश फिलीपींस में विध्वंस मचाने के बाद रैमेसन तूफान ने आज तीसरी बार चीन के समुद्री तट पर तबाही मचाई. इस तूफान की चपेट में आने से 14 लोग मारे गए हैं. रैमेसन दक्षिणी चीन में पिछले 41 सालों में आया सबसे विनाशकारी तूफान है.

Advertisement
X

पड़ोसी देश फिलीपींस में विध्वंस मचाने के बाद रैमेसन तूफान ने आज तीसरी बार चीन के समुद्री तट पर तबाही मचाई. इस तूफान की चपेट में आने से 14 लोग मारे गए हैं. रैमेसन दक्षिणी चीन में पिछले 41 सालों में आया सबसे विनाशकारी तूफान है.

Advertisement

सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, चीन के हैनान प्रांत में रैमेसन तूफान की चपेट में आकर पांच लोग मारे गए और 99 घायल हुए हैं. कल प्रांत के वेंगचांग शहर में तूफान आया था.

शिन्हुआ की खबर के अनुसार ग्वांगझी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के बेइहाई इलाके में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सरकारी टेलीविजन चैनल ने क्षेत्र के कई शहरों और गांवों में हुए व्यापक विध्वंस के नजारे दिखाए हैं.

रैमेसन तूफान को दक्षिण चीन में पिछले 41 सालों में आया सबसे भयानक तूफान माना जा रहा है. तूफान तीसरी बार शनिवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर ग्वांगझी के फेंगचेंगगांग शहर में आया जिससे वहां एक टॉवर क्रेन गिर गया और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement