scorecardresearch
 

अमेरिका की सबसे बड़ी ऑनलाइन मेल एस्कॉर्ट सर्विस के CEO, कर्मचारी गिरफ्तार

अमेरिका में पुरुषों की सबसे बड़ी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस रेंटबॉय डॉट कॉम के CEO और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X

अमेरिका में पुरुषों की सबसे बड़ी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस रेंटबॉय डॉट कॉम के CEO जेफरी ह्युरैंट और छह कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर प्रोस्टीट्यूशन को बढ़ावा देकर अमेरिका के ट्रैवल एक्ट को तोड़ने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए सभी लोग न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं.

Advertisement

2100 शहरों में 10,500 पुरुष
रेंटबॉय डॉट कॉम ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि 2100 शहरों में उसके साढ़े दस हजार पुरुष एस्कॉर्ट हैं. कंपनी 1996 से चल रही है. इसने लिखा है इसके विज्ञापन सिर्फ साथ के लिए हैं. प्रोस्टीट्यूशन को बढ़ावा नहीं देते.

5 साल में 1 करोड़ डॉलर कमाए
वेबसाइट अपने सब्सक्राइबर्स से हर महीने 60 डॉलर यानी करीब 3900 रुपये चार्ज करती है. इसने 2010 से 2015 के बीच एक करोड़ डॉलर की कमाई की है. अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार किए कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा 14 लाख डॉलर जब्त करने के लिए वारंट भी जारी किया है.

Advertisement
Advertisement