भारत से यात्री 23 जून से संयुक्त अरब अमीरात के लिए फ्लाइट्स ले सकेंगे. अमीरात एयरलांइस के मुताबिक नए ट्रेवल प्रोटोकॉल्स के मुताबिक यात्रियों को लाया जाएगा. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई स्थित अमीरात एयरलाइंस ने घोषणा की है कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया से यात्रियों के लिए फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं.
अमीरात एयरलाइंस ने ये फैसला दुबई में सुप्रीम कमेटी ऑफ क्राइसिस एंड डिसास्टर की ओर से संशोधित नियम जारी करने के बाद लिया है. इन संशोधित नियमों के तहत पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों को यूएई में अपने घरों को लौटने की इजाजत दी गई. अमीरात एयरलाइंस के मुताबिक 23 जून से भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया से यात्रियों को लाने के लिए फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया जाएगा.
एयरलाइन की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया, “अमीरात की ओर से दुबई की सुप्रीम कमेटी ऑफ क्राइसिस एंड डिसास्टर मैनेजमेंट की ओर से घोषित ताजा प्रोटोकॉल्स और उपायों का स्वागत किया जाता है जिससे कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया से यात्रियों की सुरक्षित वापसी कराई जा सके. हम इन देशों से यात्रा के लिए सुविधाएं देने और विभिन्न यात्रियों को सपोर्ट देने के लिए आगे देख रहे हैं.”
Emirates welcomes the latest protocols and measures announced by Dubai's Supreme Committee of Crisis and Disaster Management to allow the safe resumption of passenger travel from South Africa, Nigeria and India to Dubai. (1/3) https://t.co/AFq1HMuLiu
— Emirates Airline (@emirates) June 19, 2021
यूएई ने भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर में नए केसों की बड़ी संख्या को देखते हुए 24 अप्रैल से फ्लाइट्स को स्थगित कर दिया था. दक्षिण अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स के लिए ये फैसला इस साल जनवरी के मध्य में लिया गया था. एयरलाइन के इस फैसले से यूएई के रहने वाले उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी जो भारत में पिछले कई हफ्तों से अटके हुए हैं और यूएई लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
भारत से आने वाले यात्रियों के लिए क्या हैं नियम?