इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात की अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम बिंत इब्राहिम अल हाशिमी का एक वीडियो पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अल हाशिमी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करती दिख रही हैं. पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स यूएई की राज्य मंत्री को लेकर कह रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज की स्टाइल कॉपी कर ली है.
वायरल वीडियो में यूएई की मंत्री जिस तरीके से अपना भाषण दे रही हैं, उनके बोलने की शैली, कपड़ा पहनने का ढंग और हेयर स्टाइल काफी हद तक मरियम नवाज की तरह दिख रहा है. गौर से न देखने पर कोई भी धोखा खा जाए कि यह मरियम नवाज हैं या अल हाशिमी. दोनों के बीच हैरान करने वाली समानता को लेकर पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स खूब टिप्पणियां कर रहे हैं.
जहां पीएमएल-एन के समर्थक कह रहे हैं कि अल हाशिमी ने मरियम नवाज की स्टाइल कॉपी की है तो वहीं, विरोधी कह रहे हैं कि मरियम अल हाशिमी को कॉपी करती हैं.
'मरियम नवाज को कॉपी करती हैं UAE की मंत्री'
पाकिस्तान के पत्रकार सैफ अवान ने यूएई की मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'यूएई की अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री मरियम नवाज की स्टाइल कॉपी करती हैं.'
मजहर चौधरी पीएमएल-एन ऑफिशियल नाम के यूजर ने भी लिखा कि अल हाशिमी मरियम नवाज की कॉपी करती हैं और उन्ही की तरह दिखती हैं.'
एक अन्य यूजर ने मरियम नवाज पर तंज करते हुए लिखा, 'दोबारा देखना वीडियो... ऐसा नहीं लगता कि मरियम अल हाशिमी की स्टाइल कॉपी करती हैं. हमने सर्जरी से पहले की मरियम को भी देखा है.'
मुहम्मद आजम नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मरियम अल इब्राहिम की तरह दिखती हैं या अल इब्राहिम मरियम की तरह?....मरियम इतनी भी अच्छी नहीं है कि कोई उनकी स्टाइल कॉपी करता फिरे.'
संयुक्त राष्ट्र के अपने संबोधन में यूएई की मंत्री ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अल हाशिमी के दिए भाषण की काफी तारीफ भी हो रही हैं. अपने भाषण में अल हाशिमी ने देशों की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया.
रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'राजनीतिक समाधानों पर भरोसा करने के बजाय बल के प्रयोग का सहारा लेना और दुनिया को "हम उनके खिलाफ हैं" की मानसिकता में बांटना, अराजकता को और बढ़ाता है. यह हमारे राजनयिक प्रयासों को कमजोर करता है और विकास की असमानता पैदा करता है.'
उन्होंने एक बहुपक्षीय विश्व को ध्रुवीकृत होने से रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मजबूती बढ़ाने पर जोर दिया.