संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एम्बुलेंस प्राधिकरण से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें कहा जा रहा है कि बिना किसी अनुभव के यूएई के हाई स्कूल पास लोगों के लिए 150 पद पर भर्तियां की जाएंगी. रिपोर्ट्स में बताया गया कि चुने हुए लोगों को पैरामेडिक्स बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इन लोगों को वेतन के रूप में कम से कम 14,500 दिरहम यानी करीब 2 लाख 97 हजार रुपये का पैकेज देने की बात कही गई है.
हालांकि, अब राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है. प्राधिकरण ने कहा है कि बिना किसी अनुभव और मेडिकल डिग्री के वो किसी व्यक्ति को काम नहीं दे सकती और ये सभी खबरें झूठी हैं. प्राधिकरण ने बताया है कि पैरामेडिकल के लिए उसकी एक भर्ती प्रक्रिया है.
एक बयान में राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा ने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में मान्यता प्राप्त डिग्री वाले यूएई के लोगों को ही नौकरी देने के अपने प्रयासों पर जोर दिया.
बयान में प्राधिकरण ने कहा, 'नेशनल एम्बुलेंस ने विशेष अधिकारियों और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से, पैरामेडिक्स बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक और व्यावसायिक कौशल से युक्त यूएई के युवाओं को ही नौकरी दी है और अभी भी यही प्रक्रिया जारी रहेगी.'
الإسعاف الوطني يدعو الى تحري الدقة واستقاء المعلومات من مصادرها نافيا صحة ما تم نشره بصحيفة محلية ويتم تداوله في بعض حسابات التواصل الاجتماعي عن طرحه 150 شاغراً للكوادر المواطنة من حملة مؤهل الثانوية العامة لتأهيلهم للعمل في مهنة مسعف دون شرط الخبرة وراتب يبدأ من 14500 د.إ(1- 3) pic.twitter.com/f0Lap7tXlc
— National Ambulance UAE الإسعاف الوطني (@NAmbulanceUAE) January 25, 2022
बयान में ये भी बताया गया कि प्राधिकरण में भर्ती की प्रक्रिया क्या है. इसके अनुसार, प्राधिकरण ने संस्थानों को योग्य और प्रशिक्षित कैडर तैयार करने, उन्हें एकेडमिक और प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करने के लिए उनसे कॉन्ट्रैक्ट किया है.
इन युवा कैडरों को ग्रेजुएशन के बाद स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम्स के माध्यम से नियुक्त किया जाता है. इन संस्थानों में नामांकित लोगों को कुछ शर्तों के तहत भर्ती किया जाता है. प्राधिकरण ने बताया कि जो मीडिया रिपोर्ट्स में भर्ती की प्रक्रिया बताई गई है, वो बिल्कुल गलत है.